व्हाट्सऐप वेब को पासवर्ड से कैसे करें लॉक? यहां जानें तरीका
व्हाट्सऐप भारत समेत दुनियाभर के कई अन्य देशों में उपयोग की जाने वाली सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म मानी जाती है। यूजर्स को उपयोग करने में आसानी हो, इसके लिए कंपनी ऐप के साथ-साथ वेब पर भी इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को उपलब्ध कराती है। व्हाट्सऐप वेब यूजर्स को भी अपनी गोपनीयता और सुरक्षा के लिए पासवर्ड से लॉक करने की सुविधा मिलती है। व्हाट्सऐप वेब को भी आप आसान तरीके से पासवर्ड से सुरक्षित कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप वेब स्क्रीन को पासवर्ड से कैसे करें लॉक?
व्हाट्सऐप वेब को पासवर्ड से लॉक करने की प्रक्रिया आसान है। इसके लिए सबसे पहले अपने अकाउंट को वेब ब्राउजर पर लॉगिन करें और अकाउंट लॉगिन होने के बाद ऊपरी दाएं कोने में मौजूद '3 डॉट मेनू' पर टैप करें और 'सेटिंग्स' में जाएं। अब 'प्राइवेसी' विकल्प पर टैप करके नीचे आएं और 'स्क्रीन लॉक' विकल्प पर टैप करें और यहां सामने दिख रहे 'चेक बॉक्स' पर टैप करके 6 या उससे अधिक अंक या अक्षर का पासवर्ड दर्ज करें।
आगे की प्रक्रिया क्या है?
पासवर्ड को ध्यान से दर्ज करने के बाद ऑटो लॉक के लिए अपने जरूरत के अन्य समय अवधि को चुनें। यहां आपको 1 मिनट, 15 मिनट और 1 घंटे के बीच का विकल्प मिलेगा। यह प्रक्रिया सही से करने के बाद आपका व्हाट्सऐप वेब स्क्रीन पासवर्ड से सुरक्षित हो जाएगा। बता दें कि व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को किसी विशेष चैट को ब्लॉक करने की सुविधा देती है।