Page Loader
व्हाट्सऐप वेब को पासवर्ड से कर सकते हैं सुरक्षित, जानें प्रक्रिया 
व्हाट्सऐप वेब यूजर्स को स्क्रीन पासवर्ड से लॉक करने की सुविधा मिलती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप वेब को पासवर्ड से कर सकते हैं सुरक्षित, जानें प्रक्रिया 

Mar 21, 2024
08:02 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स में गिनी जाती है। इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग यूजर्स फोन और कंप्यूटर ऐप के साथ-साथ वेब पर भी कर सकते हैं। व्हाट्सऐप वेब यूजर्स को अपनी गोपनीयता और सुरक्षा के लिए पासवर्ड से लॉक करने की सुविधा मिलती है। मोबाइल ऐप के समान व्हाट्सऐप वेब पर भी यूजर्स आसान तरीके से अकाउंट को पासवर्ड से सुरक्षित कर सकते हैं।

प्रक्रिया

व्हाट्सऐप वेब स्क्रीन पासवर्ड से कैसे करें लॉक? 

व्हाट्सऐप वेब को पासवर्ड से लॉक करने के लिए सबसे पहले अपने अकाउंट को लॉगिन करें और स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद '3 डॉट मेनू' पर टैप करें। इसके बाद 'सेटिंग्स' सेक्शन में जाएं और 'प्राइवेसी' विकल्प पर टैप करके नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। अब 'स्क्रीन लॉक' विकल्प पर टैप करें और सामने दिख रहे 'चेक बॉक्स' पर टैप करके 6 या उससे अधिक अंक या अक्षर का पासवर्ड दर्ज करें।

प्रक्रिया

आगे की क्या है प्रक्रिया?

एक बार पासवर्ड दर्ज करने के बाद उसे जांचने के लिए दोबारा दर्ज करें और इसके बाद ऑटो लॉक के लिए समय अवधि चुनें। यहां आपको 1 मिनट, 15 मिनट और 1 घंटे के बीच का विकल्प मिलेगा। अब आपका व्हाट्सएप वेब स्क्रीन पासवर्ड से सुरक्षित हो गया है। मेटा के स्वामित्व वाली प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को अपने ऐप को लॉक करने की सुविधा भी देता है, लेकिन व्हाट्सऐप वेब पर यह सुविधा फिलहाल उपलब्ध नहीं है।