
ChatGPT के साथ की गई बातचीत का डाटा कैसे रखें सुरक्षित?
क्या है खबर?
ChatGPT के साथ बातचीत में आपकी निजी जानकारी जुड़ सकती है, चाहे आप मजाकिया सवाल पूछें या गंभीर बातें करें। वैसे तो ChatGPT आपकी चैट को डिफॉल्ट रूप से सार्वजनिक नहीं करता, लेकिन अगर आपने 'शेयर' बटन का इस्तेमाल लापरवाही से किया है, तो आपकी बातचीत गूगल जैसे सर्च इंजन पर भी दिख सकती है। इसलिए गोपनीयता बनाए रखने के लिए सेटिंग्स की समीक्षा और सही विकल्पों को चुनना जरूरी हो गया है।
तरीका
इंकॉग्निटो मोड चालू करने का आसान तरीका
OpenAI ने 'चैट हिस्ट्री एंड ट्रेनिंग' नाम की सेटिंग दी है, जिससे आप अपनी बातचीत AI को सिखाने से रोक सकते हैं। ऐसा करने के लिए अपने ChatGPT अकाउंट में लॉग इन करें, फिर प्रोफाइल पर क्लिक करें और 'सेटिंग्स' में जाएं। वहां 'शो डाटा कंट्रोल्स' चुनें और 'चैट हिस्ट्री एंड ट्रेनिंग' को बंद कर दें। ध्यान दें, चैट हटती नहीं है, बल्कि 30 दिनों तक सुरक्षा कारणों से रखी जाती है।
अन्य
शेयर किए गए लिंक को कैसे हटाएं?
अगर आपने पहले चैट शेयर की है, तो वह अब भी इंटरनेट पर दिख सकती है। इन्हें हटाने के लिए 'सेटिंग्स' में जाकर 'डाटा कंट्रोल' पर जाएं और 'शेयर्ड लिंक्स' के आगे 'मैनेज' चुनें। वहां से उन लिंक को हटाएं, जिन्हें आप सार्वजनिक नहीं रखना चाहते। OpenAI ने बताया है कि आपकी चैट कानूनी रूप से सुरक्षित नहीं है, इसलिए बेहतर है कि संवेदनशील बातें साझा करने से पहले जरूरी सावधानी जरूर बरतें।