व्हाट्सऐप पर बिना आर्काइव किए छुपा सकते हैं चैट, यहां जानें तरीका
मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप दुनियाभर में अरबों लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक है। यूजर्स की गोपनीयता को बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सऐप कई तरह के प्राइवेसी फीचर उपलब्ध कराती है। आर्काइव चैट भी एक ऐसा ही फीचर है, जिससे यूजर्स चैट लिस्ट से किसी चैट को छुपा पाते हैं। हालांकि, एक अन्य फीचर भी मिलता है, जिससे आप बिना आर्काइव किए भी अपने किसी खास चैट को छुपा सकते हैं।
बिना आर्काइव किए कैसे छुपाएं चैट?
बिना आर्काइव किए चैट को छुपाने के लिए व्हाट्सऐप में चैट लॉक फीचर मिलता है। इसका उपयोग करने के लिए आपको किसी चैट पर लॉन्ग प्रेस करके '3 डॉट मेनू' में जाना होगा। यहां आपको लॉक चैट विकल्प पर क्लिक करके आप चैट को लॉक कर सकते हैं। लॉक करने के दौरान चैट को हाइड करने का विकल्प भी चुनें। लॉक या हाइड चैट को एक्सेस करने के लिए आपको चैट मेनू को नीचे की तरफ खींचना होगा।
नहीं मिलेगा नोटिफिकेशन
अगर आपने लॉक चैट फीचर का उपयोग करके किसी चैट को लॉक और हाइड कर दिया है तो उसे चैट में आने वाले किसी भी मैसेज या कॉल का आपको नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा। आपको व्हाट्सऐप पर उस चैट में मैसेज आने पर केवल नोटिफिकेशन आएगा कि किसी चैट में आपको एक नया मैसेज मिला है। हालांकि, अगर आप एक बार जब उस चैट को अनहाइड कर देंगे, तब आप पहले की तरह उस चैट से जुड़ा नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकेंगे।