व्हाट्सऐप पर अनचाहे ग्रुप के निमंत्रण से कैसे पाएं छुटकारा?
आजकल व्हाट्सऐप ग्रुप्स का इस्तेमाल बढ़ गया है, लेकिन यह आपकी गोपनीयता से समझौता कर सकते हैं। अनचाहे ग्रुप जोड़ने से आपकी व्यक्तिगत जानकारी अजनबियों के सामने आ सकती है। सौभाग्य से, आप अपनी गोपनीयता को नियंत्रित कर सकते हैं। व्हाट्सऐप में एक सेटिंग है, जिससे आप तय कर सकते हैं कि कौन आपको ग्रुप में जोड़ सकता है। इस सेटिंग के जरिए आप अपनी सुरक्षा और गोपनीयता को सुनिश्चित कर सकते हैं और अनचाहे ग्रुप्स से बच सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स कैसे करें इस फीचर का उपयोग?
एंड्रॉयड यूजर्स व्हाट्सऐप के इस गोपनीयता फीचर का उपयोग करने के लिए ऐप खोलकर ऊपर दाएं कोने में '3 डॉट मेनू' पर टैप करें और फिर 'सेटिंग्स' में जाएं। सेटिंग्स में जानें के बाद सामने दिख रहे 'प्राइवेसी' विकल्प पर टैप करें और यहां से 'ग्रुप' विकल्प को चुनें। यहां एवरीवन, माय कॉन्टेक्ट्स और 'माय कॉन्टेक्ट्स एक्सेप्ट' विकल्प में से कोई एक चुनें। माय कॉन्टेक्ट्स विकल्प को चुनने पर केवल आपके कांटेक्ट लिस्ट के लोग आपको ग्रुप में जोड़ सकेंगे।
आईफोन यूजर्स के लिए क्या होगी प्रक्रिया?
आईफोन यूजर्स व्हाट्सऐप पर ग्रुप सेटिंग्स बदलने के लिए सबसे पहले ऐप की 'सेटिंग्स' में जाएं। इसके बाद 'अकाउंट' पर टैप करके 'प्राइवेसी' और फिर 'ग्रुप' विकल्प पर क्लिक करें। यहां जरूरत के अनुसार विकल्प चुनें, जिससे यह तय होगा कि कौन आपको ग्रुप में जोड़ सकता है। इससे कुछ लोग सिर्फ निजी आमंत्रण भेज सकते हैं, और आपको तय करना होता है कि आप ग्रुप में शामिल होंगे या नहीं।