व्हाट्सऐप पर कैप्शन के साथ फोटो फॉरवर्ड कैसे करें?
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने नया अपडेट जारी किया है, जिसमें एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को फोटो के साथ कैप्शन भेजने की सुविधा मिल रही है। यह अपडेट गूगल प्ले स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। अगर आपका व्हाट्सऐप बिल्कुल अपडेट है, तो आप अब फोटो भेजते वक्त कैप्शन भी जोड़ सकते हैं। आइए जानते हैं व्हाट्सऐप पर कैप्शन के साथ किसी फोटो को फॉरवर्ड करने का तरीका क्या है।
कैप्शन के साथ फोटो फॉरवर्ड कैसे करें?
कैप्शन के साथ फोटो फॉरवर्ड करने के लिए व्हाट्सऐप ऐप खोलें और उस चैट पर जाएं जहां फोटो मिली है। फोटो को लंबे समय तक दबाकर फॉरवर्ड बटन पर टैप करें। अगली स्क्रीन पर उन कॉन्टेक्ट्स को चुनें, जिनसे आप फोटो शेयर करना चाहते हैं। अब नीचे फोटो और कैप्शन दिखेगा। अगर आप कैप्शन के साथ फोटो भेजना चाहते हैं, तो भेजें बटन दबाएं। अगर कैप्शन हटाना है, तो 'x' बटन पर टैप करें या अपना खुद का कैप्शन जोड़ें।
वीडियो कॉल पर अब फिल्टर भी लगा सकेंगे यूजर्स
व्हाट्सऐप वीडियो कॉल पर फिल्टर लगाना बहुत आसान है। आप वन-ऑन-वन या ग्रुप कॉल में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉल के दौरान, स्क्रीन के दाएं कोने में एक 'मैजिक वैंड' आइकन दिखाई देता है। इस पर टैप करने से कई फिल्टर के ऑप्शन मिलते हैं जैसे वार्म, कूल, ब्लैक एंड व्हाइट, ड्रीमी, फिशआई, आदि। पसंदीदा फिल्टर पर टैप करते ही वह प्रभाव वीडियो पर दिखने लगता है और कॉल में शामिल सभी लोग इसे देख सकते हैं।