आईफोन 14 में फेसटाइम और आई-मैसेज की समस्याओं को कैसे ठीक करें?
क्या है खबर?
अगर आपके ऐपल आईफोन 14 मे आई-मैसेज या फेसटाइम ठीक से काम नहीं कर रहे हैं तो परेशान न हों। इसके लिए ऐपल ने समाधान खोज लिया है।
ऐसी किसी भी समस्या से बचने के लिए आपको अपने आईफोन 14 को तुरंत iOS 16.0.1 पर अपडेट करना होगा।
अगर iOS 16.0.1 अपडेट करने के बाद भी आईफोन ऐसी समस्या पैदा करता है तो इसका दूसरा भी विकल्प है।
आइए जानते हैं।
दिक्कत
आईफोन 14 के कुछ यूजर्स को होंगी दिक्कतें
ऐपल ने कहा है कि आईफोन 14 सीरीज के कुछ यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यह दिक्कत आई-मैसेज या फेसटाइम कॉल पर मैसेज प्राप्त न होने जैसी हो सकती हैं।
इसके अलावा दूसरी समस्या अन्य ऐपल डिवाइस पर मैसेज भेजते समय नीले बुलबुले के बजाय हरे रंग का बुलबुला दिखाई दे सकता है।
तीसरी समस्या यह है कि एक ही बातचीत दो अलग-अलग थ्रेड के रूप में दिखाई दे सकती है।
अपडेट
आईफोन 14 को iOS 16.0.1 में अपडेट करना होगा
ऐपल के पास इन सभी समस्याओं का समाधान है, जिनका सामना आईफोन 14 यूजर्स कर रहे हैं।
कंपनी आईफोन 14 सीरीज के यूजर्स को iOS के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने की सलाह देती है। यह अपडेट वर्जन iOS 16.0.1 है।
यूजर्स को अपने फोन मैन्युअली अपडेट करने होंगे। यह अपडेट लैंडस्केप मोड में सॉफ्ट दिखने वाली तस्वीरों से जुड़ी समस्याओं को भी ठीक करेगा।
जानकारी
आईफोन को कैसे अपडेट करें?
अपने आईफोन 14 सीरीज डिवाइस को iOS 16.0.1 में अपडेट करने से पहले वाई-फाई नेटवर्क से जोड़ें। इसके बाद आईफोन की 'सेटिंग' पर जाएं और 'जनरल' ऑप्शन चुनें। अब 'सॉफ्टवेयर अपडेट' पर क्लिक करें और 'डाउनलोड और इंस्टॉल करें' पर टैप करें।
दूसरा विकल्प
अपडेट के बाद भी न ठीक हो समस्या तो क्या करें?
अगर आपका आईफोन अपडेट करने के बाद भी समस्या पैदा करता है तो सेटिंग में जाएं और 'सेल्युलर/मोबाइल डेटा' चुनें।
आप एक से अधिक सिम का इस्तेमाल करते हैं तो वह नंबर चुनें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं।
अब सेटिंग्स से मैसेज पर जाएं और 'सेंड & रिसीव' को चुनें। फिर वह नंबर चुनें जिससे आप मैसेज भेजने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।
फेसटाइम के लिए- सेटिंग > फेसटाइम > फिर इस्तेमाल कर रहे नंबर का चयन करें।
अन्य कमी
आईफोन 14 सीरीज में आई एक और कमी
आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है, लेकिन ऐपल जैसी बड़ी कंपनी के इस प्रोडक्ट में कमियां सामने आने लगी हैं।
हाल ही में रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जब भी किसी थर्ड पार्टी ऐप के साथ आईफोन 14 के पीछे वाले कैमरे को इस्तेमाल करते हैं तो वह हिलने लगता है।
कंपनी ने कहा है कि इसके लिए अगले हफ्ते तक एक और सॉफ्टवेयर अपडेट लाएगी, जिससे यह समस्या ठीक हो जाएगी।