व्हाट्सऐप पर ऑटो डाउनलोड सेटिंग में कैसे करें बदलाव? यहां जानिए तरीका
व्हाट्सऐप का ऑटो-डाउनलोड फीचर फोटो, वीडियो, ऑडियो और डॉक्यूमेंट को अपने आप डाउनलोड करता है। इससे हर फाइल को अलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती और आपका काम आसान हो जाता है, लेकिन स्टोरेज भरने और डाटा खर्च होने का डर होता है। ऐसे में इस फीचर को सही तरीके से सेट करना जरूरी है। व्हाट्सऐप यूजर्स को ऐसा करने की अनुमति देती है, जिससे आप इसे अपनी जरूरत के मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं।
ऑटो-डाउनलोड सेटिंग को कैसे ठीक करें?
व्हाट्सऐप पर ऑटो-डाउनलोड सेटिंग बदलने के लिए, '3 डॉट मेनू' पर टैप करें और 'सेटिंग' में जाएं। वहां 'स्टोरेज एंड डाटा' विकल्प पर क्लिक करके 'मीडिया ऑटो-डाउनलोड' सेक्शन में आप मोबाइल डाटा, वाईफाई या रोमिंग के लिए अपनी पसंद सेट कर सकते हैं। यहां जिस मीडिया (फोटो, वीडियो आदि) को ऑटो-डाउनलोड करना हो, उसके लिए चेक बॉक्स चुनें। अपनी पसंद चुनने के बाद 'ओके' पर टैप करें। इससे सेटिंग आपकी जरूरत के अनुसार हो जाएगी।
सेटिंग ठीक रखना क्यों है जरूरी?
व्हाट्सऐप की ऑटो-डाउनलोड सेटिंग आपके फोन स्टोरेज पर असर डालती है। अगर आप सभी मीडिया को वाई-फाई पर ऑटो-डाउनलोड के लिए सेट करते हैं, तो गैलरी में फाइलें जल्दी भर सकती हैं। दूसरी ओर, कुछ मीडिया प्रकार को ऑटो-डाउनलोड से बंद करने से स्टोरेज बचाने और गैलरी को साफ रखने में मदद मिलती है। इसलिए, जरूरत के हिसाब से सेटिंग को कस्टमाइज करना स्टोरेज स्पेस और फाइलों को मैनेज करने का अच्छा तरीका है।