LOADING...
व्हाट्सऐप पर तय समय बाद गायब हो जाएंगे मैसेज, जानिए कैसे चालू करें यह सुविधा 
व्हाट्सऐप पर मैसेज को तय समय पर अपने आप डिलीट करने की सुविधा मिलती है

व्हाट्सऐप पर तय समय बाद गायब हो जाएंगे मैसेज, जानिए कैसे चालू करें यह सुविधा 

Mar 15, 2025
07:15 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप पर कई लोग निजी चैट डिलीट करना भूल जाते हैं, जिससे आपको संवेदनशील जानकारी दूसरों के सामने उजागर होने का खतरा बना रहता है। यह प्लेटफाॅर्म आपको 'डिसअपीयरिंग मैसेज' फीचर देता है, जो एक निश्चित समय के बाद अपने आप मैसेज डिलीट करके गोपनीयता को बढ़ाता है। इससे आपकी निजी चैट को किसी द्वारा देखे जाने की आशंका खत्म होती है। आइये जानते हैं एंड्रॉयड डिवाइस में इस सुविधा का फायदा कैसे उठा सकते हैं।

निजी चैट 

निजी चैट में ऐसे चालू करें सुविधा 

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अपने स्मार्टफोन में वह चैट खोलें जिसके लिए आप इसे इनेबल करना चाहते हैं। स्क्रीन के शीर्ष पर संपर्क का नाम टैप करें और फिर 'डिसअपीयरिंग मैसेज' पर टैप करें। मैसेज को डिलीट करने के लिए 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन का समय चुन सकते हैं। इसके बाद उस चैट में नए मैसेज चुने गए समय के बाद गायब हो जाएंगे। यह सेटिंग केवल नए मैसेज पर लागू होती है।

ग्रुप चैट 

ग्रुप चैट में ऐसे गायब होंगे मैसेज

ग्रुप चैट में केवल एडमिन ही इस फीचर को चालू या बंद कर सकते हैं। इस सेटिंग तक पहुंचने के लिए अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर ग्रुप के नाम पर टैप करें और 'डिसअपीयरिंग मैसेज' विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आप यह चुनें कि कब मैसेज को हटाना चाहते हैं। इस तरह, आप ग्रुप चैट को निजी रख सकते हैं। कोई यूजर निर्धारित समय के भीतर व्हाट्सऐप नहीं खोलता है, तो मैसेज बिना पढ़े ही गायब हो जाएंगे।