गूगल डिस्कवर पर बंद करना चाहते हैं वीडियो ऑटोप्ले, जानें क्या है प्रक्रिया
गूगल डिस्कवर पर फीड स्क्रॉल करते समय कई बार कुछ वीडियो खुद चलने लगते हैं, जो हम देखना नहीं चाहते। हालांकि, गूगल यूजर्स को इस सुविधा को बंद करने का विकल्प देता है। बता दें, गूगल ने स्मार्टफोन पर लेख और वीडियो को फीड के तौर पर डिलीवर करने के लिए 'गूगल डिस्कवर' तैयार किया है। यह उन यूजर्स के लिए बेहतरीन फीचर है जो स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर एक स्वाइप पर दैनिक समाचार और अन्य कंटेंट चाहते हैं।
गूगल डिस्कवर में वीडियो ऑटोप्ले कैसे बंद करें?
एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर गूगल डिस्कवर में वीडियो ऑटोप्ले को बंद करने के लिए गूगल डिस्कवर लांच करें। अब ऊपर, दाएँ कोने में उपलब्ध अपनी प्रोफाइल तस्वीर पर टैप करें और सेटिंग्स टैब पर जाएं। यहां 'नॉर्मल' विकल्प का चयन करें और फिर, 'ऑटोप्ले वीडियो प्रीव्यू' विकल्प पर टैप करें। यहां वीडियो ऑटोप्ले को पूरी तरह से बंद करने के लिए 'नेवर' विकल्प चुनें। आप 'ओनली वाई-फाई' पर भी चुन सकते हैं जिससे वाई-फाई नेटवर्क मिलने पर वीडियो ऑटोप्ले हो जाएगा।