Page Loader
अपना यूट्यूब चैनल कैसे करें डिलीट? यहां जानिए तरीका
अपने यूट्यूब चैनल को डिलीट करना है आसान (तस्वीर: अनस्प्लैश)

अपना यूट्यूब चैनल कैसे करें डिलीट? यहां जानिए तरीका

Dec 16, 2024
11:46 am

क्या है खबर?

यूट्यूब अपने यूजर्स को उनके चैनल को हमेशा के लिए हटाने का विकल्प देती है, जो यूट्यूब स्टूडियो के क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है। चैनल को डिलीट करने से उससे जुड़ी सभी वीडियो, मैसेज, कमेंट्स, प्लेलिस्ट और हिस्ट्री भी हट जाते हैं। हालांकि, ध्यान दें कि इस समय मोबाइल डिवाइस से चैनल को हटाना संभव नहीं है। चैनल डिलीट होने के बाद, उसका सारा कंटेंट हमेशा के लिए हट जाता है और उन्हें वापस नहीं लाया जा सकता।

तरीका

यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करें?

अपना यूट्यूब चैनल डिलीट करने के लिए यूट्यूब स्टूडियो में साइन इन करें और फिर बाएं साइडबार से 'सेटिंग' पर जाकर 'चैनल' और फिर 'एडवांस्ड सेटिंग' चुनें। इसके बाद, सबसे नीचे 'रिमूव यूट्यूब कंटेंट' पर क्लिक करें। अगर पूछा जाए, तो अपना साइन-इन विवरण डालें और 'आई वांट टू हैव माई कंटेंट परमानेंटली डिलीट' चुनें। चैनल डिलीट करने के लिए बॉक्स चेक करें और 'डिलीट माई कंटेंट' पर क्लिक करें। अब आपका चैनल हटा दिया जाएगा।

असर

यूट्यूब चैनल डिलीट करने पर क्या होता है? 

आप जब अपना यूट्यूब चैनल डिलीट करते हैं, तो आपके गूगल अकाउंट पर कोई असर नहीं पड़ता। चैनल हटाने में थोड़ा समय लग सकता है और इस दौरान उसके थंबनेल अभी भी दिख सकते हैं। एक बार चैनल हटने के बाद, उसका URL और नाम यूट्यूब एनालिटिक्स में नहीं दिखाई देंगे और उसे खोजा नहीं जा सकेगा। हालांकि, चैनल का देखने का समय जैसे डाटा, बिना उसके नाम के पूरे रिपोर्ट में शामिल रहेंगे।