टेलीग्राम में डिलीट कर सकते हैं किसी खास दिन के मैसेज, जानिए तरीका
टेलीग्राम अन्य मैसेजिंग ऐप्स की तुलना में कई खास फीचर्स के साथ आती है। यह ऐप अपने यूजर्स को उनकी ऑनलाइन चैट हिस्ट्री को मैनेज करने और उन्हें चैट में किसी भी मैसेज को डिलीट करने की अनुमति देती है। यूजर्स ऑटो-डिलीट मैसेज फीचर का उपयोग कर किसी निश्चित दिन या तारीख की चैट हिस्ट्री को भी डिलीट सकते हैं। यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह सुविधा सिर्फ व्यक्तिगत टेलीग्राम चैट के लिए उपलब्ध है।
टेलीग्राम पर 'ऑटो-डिलीट मैसेज' फीचर कैसे चालू करें?
अपने फोन में टेलीग्राम ऐप खोलें और उस चैट में जाएं, जिससे आप किसी खास तारीख की मैसेज डिलीट करना चाहते हैं। अब चैट को स्क्रॉल करें और स्क्रीन पर दिख रहे 'डेट बार' पर टैप करें। इसके बाद उस तारीख पर टैप करके रखें, जिससे आप मैसेजेस को डिलीट करना चाहते हैं। अब सामने दिख रहे ड्रॉप-डाउन मेनू से 'क्लियर हिस्ट्री' विकल्प को चुनें और अंत मे पॉप-अप मेनू में उपलब्ध 'कंफर्म' बटन को हिट करें।
मैसेज पाने वाले के फोन से कैसे करें डीलिट?
अपने फोन से डिलीट करने के साथ-साथ आप उन मैसेजेस को मैसेज पाने वाले के फोन से भी डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए उस चैट में जाएं, जिससे आप किसी खास तारीख की मैसेज डिलीट करना चाहते हैं। अब 'डेट बार' पर टैप करके तारीख चुनें और ड्रॉप-डाउन मेनू से 'क्लियर हिस्ट्री' विकल्प को चुनें। अंत में 'डिलीट फॉर' चेकबॉक्स पर टैप करें और कंफर्म बटन दबाएं। अब मैसेज पाने वाले के फोन से सभी मैसेज डिलीट हो जायेंगे।