फेसबुक अकाउंट को डाटा गंवाए बिना कैसे करें डिलीट? जानिए यहां
फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से आपकी ऑनलाइन प्राइवेसी बेहतर हो सकती है और डिजिटल स्पेस साफ हो सकता है। हालांकि, कई लोग अपने फोटो, मैसेज और पोस्ट खोने के डर से इसे नहीं करते, लेकिन फेसबुक आपको अकाउंट हटाने से पहले अपना डाटा डाउनलोड करने का मौका देती है। इससे आप अपनी जानकारी को अपने कंप्यूटर पर सेव कर सकते हैं और फिर आराम से बिना किसी डर के अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।
फेसबुक अकाउंट का डाटा डाउनलोड कैसे करें?
फेसबुक डाटा डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने अकाउंट में लॉग इन करें और प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें। इसके बाद 'सेटिंग एंड प्राइवेसी' में जाएं और 'सेटिंग' चुनें। अब बाएं मेनू में 'माय इंफॉर्मेशन' पर क्लिक करें और 'डाउनलोड योर इंफॉर्मेशन' चुनें। डाटा प्रकार चुनने के बाद, तिथि सीमा, फॉर्मेट और मीडिया गुणवत्ता सेट करें और 'क्रिएट फाइल्स' पर क्लिक करें। जब फाइल तैयार हो जाए, तो 'डाउनलोड' पर क्लिक करके इसे अपने कंप्यूटर पर सेव करें।
अकाउंट डिलीट कैसे करें?
अपना डाटा डाउनलोड करने के बाद सभी फाइल्स की जांच करें कि सभी महत्वपूर्ण जानकारी वहां हो। अगर आप अकाउंट हटाने के लिए तैयार हैं, तो 'सेटिंग एंड प्राइवेसी' पर क्लिक करें। इसके बाद 'सेटिंग' पर टैप करके 'पर्सनल डिटेल्स' में जाएं और 'अकाउंट ओनरशिप एंड कंट्रोल' पर क्लिक करें। अब 'डिएक्टिवेशन एंड डिलीट' चुनें और 'अकाउंट डिलीट' पर क्लिक करें। अंत में स्क्रीन कर दिख रहे निर्देशों का पालन करें आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा और डाटा बच जाएगा।