Page Loader
AC बिल में करनी है कटौती तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान
इस साल अधिक गर्मी पड़ेगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

AC बिल में करनी है कटौती तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Apr 06, 2024
05:12 pm

क्या है खबर?

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की नवीनतम रिपोर्ट बताती है कि 2024 की गर्मियों में सामान्य से ज्यादा तापमान हो सकता है, साथ ही अप्रैल से जून तक हीटवेट के दिनों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है। तापमान बढ़ने से एयर कंडीशनर (AC) का उपयोग काफी अधिक बढ़ेगा, जिससे बिजली के बिल में भी वृद्धि होगी। हालांकि, कुछ विशेष बातों का ध्यान रखकर आप AC का सामान्य उपयोग करते हुए भी अपने बिजली बिल में बचत कर सकते हैं।

सुझाव

बिजली बिल बचाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

सही तापमान सेट करें: ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) की सलाह है कि अपने AC को 24 डिग्री सेल्सियस पर सेट करना ज्यादा आरामदायक है और वास्तव में मानव शरीर के लिए आदर्श है। नियमित फिल्टर की सफाई और सर्विसिंग: AC फिल्टर को नियमित रूप से साफ करना और नियमित सर्विसिंग करना जरूरी है। बंद फिल्टर AC की प्रभावी रूप से ठंडा करने की क्षमता में बाधा डालते हैं, जिससे ज्यादा बिजली की खपत होती है।

सुझाव

इन बातों का भी रखें विशेष ध्यान

दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें: हमेशा सुनिश्चित करें कि खिड़कियां और दरवाजें बंद हों। बेहतर कूलिंग के लिए ध्यान दें कि कमरे की ठंडी हवा लीक ना हो। पंखा चालू करें: हवा के संचार को बढ़ाने और अपने कमरे को ठंडा रखने के लिए सीलिंग फैन को चालू करें। टाइमर का उपयोग करें: अपने AC पर टाइमर फीचर का उपयोग करें। सोने से पहले टाइमर सेट करें ताकि आपका AC 1 या 2 घंटे बाद अपने आप बंद हो जाए।