
यूट्यूब नोटिफिकेशन को एंड्रॉयड डिवाइस पर कैसे करें कस्टमाइज?
क्या है खबर?
वीडियो स्ट्रीमिंग दिग्गज यूट्यूब अपने यूजर्स को नोटिफिकेशन मैनेज करने की सुविधा देती है।
इस फीचर का उपयोग करके यूजर्स अपने पसंदीदा चैनल से जुड़े अपडेट को सही समय से प्राप्त कर पाते हैं।
हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि जब बहुत सारे नोटिफिकेशन आने लगते हैं, ऐसे में आप आसानी से नोटिफिकेशन को कस्टमाइज कर सकते हैं।
आइए जानते हैं कि एंड्रॉयड यूजर्स ऐसा कैसे कर सकते हैं।
तरीका
सेटिंग्स में जाकर नोटिफिकेशन चुनें
सबसे पहले यूट्यूब ऐप खोलें और ऊपर दाईं ओर दिख रही अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें। अब सेटिंग्स में जाएं और वहां से 'नोटिफिकेशन' विकल्प को चुनें। इसके अंदर आपको सभी नोटिफिकेशन से जुड़ी सेटिंग्स मिलेंगी।
यहां से आप तय कर सकते हैं कि कौन-कौन से अलर्ट आपको मिलें और कौन से नहीं। इससे केवल जरूरी अपडेट ही मिलते हैं और बार-बार परेशान होने से बचा जा सकता है।
सब्सक्रिप्शन
सब्सक्रिप्शन और गतिविधि अलर्ट को करें कस्टमाइज
'नोटिफिकेशन' मेनू में जाकर 'मेंबरशिप' टैब पर टैप करें और तय करें कि आप किस चैनल से अलर्ट पाना चाहते हैं।
इसके बाद 'गतिविधि' सेक्शन में जाकर तय करें कि क्या आप अपने वीडियो पर लाइक या कमेंट की सूचना चाहते हैं।
यह सुविधा खास तौर पर तब काम आती है जब आप चाहते हैं कि केवल जरूरी सूचनाएं ही आपके पास आएं, बाकी से आपका ध्यान भटके नहीं।
लाइवस्ट्रीम
लाइवस्ट्रीम और ईमेल नोटिफिकेशन को करें कंट्रोल
लाइव स्ट्रीमिंग अलर्ट को कस्टमाइज करने के लिए 'लाइव स्ट्रीम' सेक्शन में जाएं और चुनें कि कौन से चैनल्स की लाइव स्ट्रीम का अलर्ट पाना है।
वहीं, अगर आप ईमेल नोटिफिकेशन से परेशान हैं, तो 'ईमेल' टैब में जाकर तय कर सकते हैं कि कौन-कौन से मेल मिलने चाहिए।
इससे आपके इनबॉक्स में केवल वही ईमेल आएंगे, जो आपके लिए वाकई जरूरी हैं। इस तरह आपको केवल काम के नोटिफिकेशन मिलेंगे।