
ChatGPT से बना सकते हैं अपने जैसे व्हाट्सऐप स्टिकर, जानिए क्या है इसका तरीका
क्या है खबर?
आप व्हाट्सऐप चैट में अपने जैसे स्टीकर जोड़ सकते हैं। इससे आपका मैसेजिंग का अनुभव और भी शानदार हो जाएगा। आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक और ChatGPT जैसे टूल्स की मदद से कुछ ही मिनटों में अपनी पर्सनालिटी वाले स्टिकर्स तैयार कर सकते हैं। उन्हें इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैटिंग के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है। आज हम आपको बता रहे हैं आप किस तरह से ChatGPT का इस्तेमाल कर स्टीकर बना सकते हैं।
शुरुआत
स्टीकर बनाने के लिए क्या होगी जरूरत?
इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी एक स्पष्ट और उच्च-गुणवत्ता वाली फोटो लेनी होगी। कोशिश करें कि बैकग्राउंड साधारण हो, जिससे स्टिकर साफ और सुंदर बने। आपके फोन में पहले से क्लिक ऐसी फोटो है तो उसका इस्तेमाल किया जा सकता है। अब आपको ChatGPT ऐप या फिर वेबसाइट पर जाकर इमेज जनरेशन फीचर की मदद लेनी होगी। इसके बाद आपको यहां + (प्लस) आइकन पर क्लिक करके अपनी फोटो को अपलोड करनी है।
संकेत
स्टीकर बनाने के लिए देना होगा यह संकेत
इसके बाद आपको कैसा स्टीकर बनाना है, उसके संकेत के लिए 'कनवर्ट द इमेज इनटू सेट ऑफ 12 स्टीकर (4x4 ग्रिड) विद आउटफिट स्मिलर टू दिस वन, इंक्लूडिंग एक्सप्रेशन ऑफ लाफिंग, बीइंग एंग्री, क्राइंग, थिकिंग, बीइंग स्लीप, वॉकिंग, बीइंग सरप्राइज' लिखना होगा। कुछ ही देर में अलग-अलग एक्सप्रेशंस जैसे हंसते हुए, आंख मारते हुए या गुस्से में आपके जैसे दिखने वाले स्टिकर्स मिल जाएंगे। फोटो में दिख रहे अलग-अलग स्टिकर्स को क्रॉप करें, जिससे उनका बैकग्राउंड वाइट रह जाए।
स्टीकर पैक
ऐसे बनाएं स्टीकर पैक
क्रॉप करने के बाद आपके पास एक इमेज की मदद से 12 फोटोज बन जाएंगी। अब व्हाट्सऐप चैट ओपेन करें और स्टिकर्स सेक्शन में जाने के बाद क्रिएट पर टैप करें। इसके बाद आपको फोटो अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। एक-एक करके अपनी सभी 12 फोटोज अपलोड करें और वे स्टिकर की तरह सेव हो जाएंगी। आप एक स्टिकर पैक बनाकर सभी स्टिकर्स उसमें सेव कर सकते हैं। स्टिकर पैक बाकियों के साथ शेयर भी किया जा सकता है।