Page Loader
इंस्टाग्राम पर फोटो से कैसे बनाएं रील्स? यहां जाने आसान तरीका 
इंस्टाग्राम पर फोटो से वीडियो बनाने की सुविधा मिलती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम पर फोटो से कैसे बनाएं रील्स? यहां जाने आसान तरीका 

Dec 30, 2024
06:26 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना और देखना दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। इसमें कई तरह की मनोरंजन करने वाली वीडियो से लेकर खाने-पीने तक जैसी कई रील्स मौजूद होती हैं। ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि किसी वीडियो को ही आप इंस्टाग्राम रील्स में शेयर कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने कुछ शानदार फोटो को वीडियो में बदलकर रील्स बना सकते हैं।

शुरुआत 

वीडियो बनाने के लिए ऐसे करें शुरुआत

इसके लिए सबसे पहले स्मार्टफोन में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलें और स्टोरी सेक्शन में जाएं। यहां से आपको लेआउट सलेक्ट करना है। इसमें आप फोटो की संख्या के हिसाब से लेआउट चुन सकते हैं। अगर, आपके पास 4 फोटो हैं तो इसके लिए 4 फोटो का लेआउट चुन लें। इसके बाद फोन की गैलरी में जाएं और इसमें से अपने पसंदीदा फोटो को चुन लें और यह करने के बाद इस स्टोरी को सेव कर लेना है।

सम्पन्न 

ऐसे होगी प्रक्रिया पूरी 

स्टोरी सेव करने के बाद आपको रील सेक्शन में जाना है। यहां आपको नीचे की तरफ फिल्टर का विकल्प दिखाई देगा। इसमें आपको कॉर्नर डांस सहित कई फिल्टर नजर आएंगे, जिनमें से आप किसी एक को चुन सकते हैं। अब आपकी रील एक वीडियो की तरह दिखने लगेगी। इस वीडियो में आप अपनी मनपसंद का गाना जोड़ सकते हैं। इसके बाद आप इस रील को पोस्ट कर दिजिए। इस तरह आप इंस्टाग्राम रील्स पर लाइक्स बढ़ा सकते हैं।