
ChatGPT से बना सकते हैं 'स्टूडियो घिबली स्टाइल' तस्वीरें, जानिए तरीका
क्या है खबर?
OpenAI ने एक नई इमेज जेनरेशन सुविधा लॉन्च की है, जिससे यूजर्स अलग-अलग कला शैलियों में चित्र बना सकते हैं।
इस फीचर से सोशल मीडिया पर लोग अपनी तस्वीरों को स्टूडियो घिबली स्टाइल में बदल रहे हैं। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने भी इस ट्रेंड को अपनाया और अपनी प्रोफाइल फोटो बदल दी।
यह सुविधा ChatGPT के प्लस, प्रो, टीम और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन फ्री यूजर्स के लिए इसे थोड़ी देर से जारी किया जाएगा।
स्टाइल
क्या है स्टूडियो घिबली स्टाइल?
स्टूडियो घिबली एक प्रसिद्ध जापानी एनीमेशन स्टूडियो है, जिसकी स्थापना 1985 में हुई थी।
यह अपनी खूबसूरत, हाथ से बनाई गई एनीमेशन और गहरी कहानियों के लिए जाना जाता है। इसकी प्रसिद्ध फिल्मों में 'स्पिरिटेड अवे', 'हाउल्स मूविंग कैसल' और 'नेबर टोटोरो' शामिल हैं।
स्टूडियो के सह-संस्थापक मियाजाकी हयाओ ने AI से बने कला को जीवन का अपमान बताया था, लेकिन OpenAI की नई सुविधा ने इस स्टाइल को फिर से चर्चा में ला दिया है।
तरीका
ChatGPT से स्टूडियो घिबली स्टाइल में फोटो कैसे बनाएं?
स्टूडियो घिबली स्टाइल में फोटो बनाने के लिए, ChatGPT के इमेज जेनरेशन टूल का उपयोग करें।
पहले ChatGPT खोलें और एक इमेज बनाने का निर्देश दें, जैसे 'शो में लैंडस्केप इन द स्टूडियो घिबली स्टाइल' फिर, अपनी पसंद के अनुसार रंग, कैरेक्टर या बैकग्राउंड जोड़ सकते हैं।
यह फीचर फिलहाल ChatGPT के पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अगर आप इसे फ्री में इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो OpenAI के आधिकारिक अपडेट का इंतजार करना होगा।