व्हाट्सऐप पर मनपसंद फोटो बनाकर कैसे करें एनिमेट? आसान है तरीका
व्हाट्सऐप टेक्स्ट, ऑडियो-वीडियो कॉल और फाइल शेयरिंग जैसे फीचर्स के साथ लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। यह सोशल मीडिया कंपनी यूर्जस को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए लगातार नए फीचर जोड़ती रहती है। आज हम आपको मेटा की इस शेयरिंग ऐप के एक ऐसे ही फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें चैटिंग के लिए इमेज बनाकर और उन्हें एनिमेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस सुविधा को उपयोग करने का तरीका क्या है।
ऐसे काम करता है मेटा AI
व्हाट्सऐप पर आप मेटा AI की मदद से अपनी मर्जी से कोई भी इमेज बना सकते हैं। किसी व्यक्ति को पर्सनल मैसेज करते समय या ग्रुप में मैसेज भेजते समय भी आप ऐसी इमेज बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी फोटो के लिए संकेत (प्रॉम्प्ट) दर्ज करना होगा और फिर मेटा अपनी एडवांस्ड इमेज-जनरेशन क्षमता से आपको अपनी पसंद की इमेज जनरेट करके दे देगी। खास बात यह है कि आप इन तस्वीरों को एनिमेट भी कर सकते हैं।
इस तरह बनाएं अपनी पसंद की फोटो
तस्वीर बनाने के लिए व्हाट्सऐप पर मेटा AI के साथ चैट ओपन करें और 'इमेजन' लिखकर अपना प्रॉम्प्ट दर्ज करें। इसके बाद 'सेंड' बटन दबाएं। कुछ ही सेकेंड में मेटा AI से बनी इमेज आपकी चैट में बनकर आ जाएगी। अगर, आप अपने किसी दोस्त या जानकार से बात करते समय इमेज जनरेट करना चाहते हैं तो मैसेज फील्ड में '@Meta AI' टाइप कर प्रॉम्प्ट डाल दें। यहां भी आपकी इमेज बनकर आ जाएगी।
फोटो को ऐसे करें एनिमेट
इमेज बनाने की तरह इसे एनिमेट करना भी बहुत आसान है। कोई इमेज बनाने के बाद एनिमेशन वाली इमेज बनाने के लिए आपको मैसेज में '@मेटा AI एनिमेट इट' टाइप करके भेजना है। मैसेज भेजते ही आपको एनिमेशन वाली इमेज बनकर मिल जाएगी। इस तरह आप व्हाट्सऐप में कुछ ही सेकंड्स में अपनी मर्जी की इमेज बना और उसे एनिमेट कर सकते हैं। यह फीचर इस प्लेटफॉर्म पर बिना टेक्स्ट टाइप किए आपके चैट अनुभव को बेहतरीन बनाता है।