
व्हाट्सऐप पर बनाना चाहते हैं अवतार या स्टिकर? जानें क्या है तरीका
क्या है खबर?
सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को अवतार DP या स्टिकर बनाने का फीचर देता है।
व्हाट्सऐप पर अवतार DP बनाने के लिए ऐप ओपन करें और सेटिंग मेन्यू में जाएं। अब अवतार विकल्प चुनें और 'क्रिएट योर अवतार' पर टैप करें।
यहां आपको स्किन टोन, हेयर स्टाइल, आउटफिट, बॉडी टाइप, आई शेप, मेकअप और अन्य विकल्प चुनने को मिलेगा।
पसंदीदा विकल्प चुनने के बाद जब आप अपने अवतार से संतुष्ट हों, तब 'सेव' बटन पर टैप करें।
जानकारी
व्हाट्सऐप पर अवतार स्टिकर कैसे बनाएं?
अवतार स्टिकर बनाने के लिए व्हाट्सऐप ओपन करें और किसी भी कॉन्टैक्ट का चैट ओपन करें।
अब 'इमोजी' मेनू में जाकर 'स्टीकर' विकल्प पर टैप करें और 'ऐड' बटन पर क्लिक करें।
अब अपने स्टिकर पैक के लिए एक नाम दर्ज करें और जब आप अपने स्टिकर से संतुष्ट हों, तब अपने स्टिकर पैक में जोड़ने के लिए 'ऐड' बटन पर टैप करें।
अब स्टिकर पैक को चैट में उपयोग करने के लिए 'पब्लिश' बटन पर टैप करें।