Page Loader
गूगल वीओ 3 के जरिए किसी तस्वीर को AI वीडियो में कैसे बदलें? 
वीओ 3 के जरिए किसी तस्वीर को AI वीडियो में बदल सकते हैं (तस्वीर: गूगल)

गूगल वीओ 3 के जरिए किसी तस्वीर को AI वीडियो में कैसे बदलें? 

Jul 22, 2025
07:56 am

क्या है खबर?

गूगल का नया वीडियो टूल वीओ 3 अब भारत सहित 150 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है। इसके जरिए लोग अपनी तस्वीरों को छोटी वीडियो क्लिप में बदल सकते हैं। यह फीचर गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म जेमिनी में दिया गया है। इसकी मदद से आप बस कुछ शब्दों में निर्देश देकर सुंदर वीडियो बना सकते हैं। वीडियो में तस्वीरें चलती नजर आएंगी और बैकग्राउंड साउंड भी जुड़ा रहेगा, जिससे वीडियो और भी असरदार लगेगा।

#1

वीओ 3 से वीडियो बनाने की शुरुआत कैसे करें? 

वीओ 3 से वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले जेमिनी ऐप या वेबसाइट पर जाएं और वहां पर टूल मेनू खोलकर 'वीडियो' विकल्प चुनें। इसके बाद उस फोटो को अपलोड करें, जिसे आप वीडियो में बदलना चाहते हैं। ध्यान दें कि केवल वही फोटो चुनें जो आपकी खुद की हो या जिसे इस्तेमाल करने का अधिकार हो। अपलोड करते समय फोटो की क्वालिटी साफ होनी चाहिए, ताकि अंतिम वीडियो बेहतर दिख सके।

#2

फोटो से वीडियो में बदलाव की प्रक्रिया

फोटो अपलोड करने के बाद एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा। इसमें आपको वीडियो का दृश्य लिखना होगा, जैसे कि क्या मूवमेंट दिखे, क्या बैकग्राउंड हो और किस तरह की आवाज होनी चाहिए। आप यह भी तय कर सकते हैं कि फोटो में कौन-से हिस्से को एनिमेट किया जाए। आपके दिए गए निर्देश के आधार पर वीओ 3 खुद अपने से वीडियो तैयार कर देता है, जो बेहद प्रोफेशनल दिखता है।

#3

वीडियो डाउनलोड और साझा कैसे करें?

जब आपका वीडियो तैयार हो जाए, तो आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं या सीधे शेयर बटन पर क्लिक करके दोस्तों और परिवार को भेज सकते हैं। यह फीचर अभी सिर्फ गूगल AI प्रो और अल्ट्रा सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। 18 साल से कम उम्र के यूजर्स इसे इस्तेमाल नहीं कर सकते। वीडियो तैयार होने में 1-2 मिनट का समय लग सकता है और सिर्फ उन्हीं तस्वीरों को लिया जाएगा, जिन पर कोई कॉपीराइट प्रतिबंध नहीं हो।