LOADING...
लैपटॉप और कंप्यूटर साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स, आसानी से और जल्दी होगी सफाई

लैपटॉप और कंप्यूटर साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स, आसानी से और जल्दी होगी सफाई

Nov 09, 2020
10:30 pm

क्या है खबर?

ज्यादातर लोग इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों जैसे लैपटॉप और कंप्यूटर का काफी ख्याल रखते हैं। वे उन्हें गिरने नहीं देते और पानी आदि से बचाकर रखते हैं, लेकिन वे उन पर जमने वाली मिट्टी को साफ नहीं करते हैं। इस कारण वे गंदे हो जाते हैं। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि लोगों को डर लगता कि पानी या किसी अन्य तरीके से उन्हें साफ करने से वे खराब न हो जाएं। इसलिए हमने यहां इन्हें साफ करने के तरीके बताए हैं।

स्क्रीन क्लीनर

स्क्रीन क्लीनर का करें उपयोग

पानी या अन्य लिक्विड से लैपटॉप और कंप्यूटर खराब हो सकते हैं। इसलिए उन्हें साफ करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि उनमें पानी न जा पाए। बिना पानी के भी उन्हें साफ किया जा सकता है। इसके लिए स्क्रीन क्लीनर का उपयोग कर सकते हैं। आजकल बाजार में कई तरह के स्क्रीन क्लीनर मौजूद हैं, जो लैपटॉप और कंप्यूटर की स्क्रीन को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और उन्हें साफ भी करते हैं।

टेप

कीबोर्ड को साफ करने लिए टेप का करें इस्तेमाल

कंप्यूटर और लैपटॉप के कीबोर्ड को साफ करना काफी मुश्किल होता है क्योंकि उनमें मिट्टी भर जाती है। कपड़े से वे आसानी से साफ नहीं हो पाते हैं। इन्हें अच्छी तरह और आसानी से साफ करने के लिए लोगों को व्हाइट ट्रांसपेरेंट टेप का उपयोग करना चाहिए। लंबा टेप लेकर कीबोर्ड्स में बनी लाइन्स के बीच लगाएं। इससे मिट्टी उसमें चिपक जाएगी और बटन्स साफ हो जाएंगी। इसके अलावा पेंट ब्रश का उपयोग कर भी कीबोर्ड साफ कर सकते हैं।

Advertisement

तरीका

हाइड्रोजन पेरोक्साइड या रबिंग अल्कोहल से भी कर सकते हैं साफ

व्हाइट ट्रांसपेरेंट टेप का उपयोग कर भी अगर कीबोर्ड साफ नहीं हो तो लोग हाइड्रोजन पेरोक्साइड या रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं। थोड़ी सी कॉटन में हाइड्रोजन पेरोक्साइड या रबिंग अल्कोहल लगाएं और उससे कीबोर्ड में दी गई बटन्स को साफ करें। इससे कीबोर्ड की बटन्स के अलावा माउस को भी साफ कर सकते हैं। साथ ही लैपटॉप और कंप्यूटर के ऊपर के हिस्से को भी साफ किया जा सकता है।

Advertisement

गलतियां

इन गलतियों को करने से बचें

कंप्यूटर औप लैपटॉप को साफ करते समय लोगों को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। कभी भी किसी भी क्लीनर को सीधा उन पर न डालें। हमेशा कॉटन या फिर कपड़े का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही स्क्रीन आदि पर लगे किसी भी निशान को नुकीली चीज से हटाने की कोशिश न करें। इससे स्क्रीन पर स्क्रैच भी आ सकते हैं। साथ ही वह खराब भी हो सकती है। साफ करते समय कंप्यूटर और लैपटॉप को ऑफ कर दें।

Advertisement