वेबसाइट की पहचान बढ़ाने के लिए ऐसे चुनें डोमेन नेम, बिजनेस को होगा फादा
वेबसाइट बनाने के साथ-साथ उसके लिए डोमेन नेम चुनते समय भी कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए। अगर साधारण भाषा में कहें तो डोमेन नेम एक डिजिटल विजिटिंग कार्ड की तरह होता है। आपकी वेबसाइट को उससे ही जाना जाता है और वही उसकी पहचान बढ़ाता है। यह एक तरह का एड्रेस होता है, जिसके जरिये लोग इंटरनेट की मदद लेकर आपकी वेबसाइट तक पहुंचते हैं। इसलिए इसका चुनाव करते समय नीचे बताई गई कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।
लिखने और याद रखने में हो आसान
अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन नेम चुनते समय सबसे पहले इस बात पर ध्यान दें कि वह लिखने और याद रखने में आसान हो। कई शब्द ऐसे होते हैं, जिनका उच्चारण अलग और स्पेलिंग अलग होती है। वहीं, कुछ शब्दों को अलग-अलग तरीके से लिखा जाता है। इस प्रकार के शब्द वाले नाम का चयन न करें। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि डोमेन नेम ऐसा हो, जो एक बार सुनने से ही लोगों को याद हो जाए।
बिजनेस और काम से संबंधित कीवर्ड हों
कीवर्ड्स डोमेन नेम में अहम रोल निभाते हैं। इसलिए डोमेन चुनते समय ध्यान रखें कि उसमें आपके बिजनेस और काम से संबंधित कीवर्ड हों। आसान भाषा में कहें तो अगर आपकी भाषा शिक्षा यानी एजुकेशन से संबंधित है तो वेबसाइट के डोमेन नेम में एजुकेशन या फिर करियर जैसे कीवर्ड्स होने चाहिए। इससे अगर कोई भी व्यक्ति ये कीवर्ड्स डालकर गूगल पर सर्च करेगा तो उसे आपकी वेबसाइट सर्च में दिख जाएगी।
नंबर और हाइफन न हों
डोमेन नेम में हाइफन या नंबर के होने से लोगों को कंफ्यूजन हो जाती है। कई बार जल्दबाजी में गलत नंबर और गलत जगह हाइफन लग जाता है। जिस कारण लोग आपकी वेबसाइट तक नहीं पहुंच पाते हैं। साथ ही कई बार ऐसा भी होता है कि लोग नंबर को अंक में लिखने की जगह शब्द में लिख देते हैं। इसलिए कोशिश करें कि आपकी वेबसाइट के डोमेन नेम में कोई भी नंबर या हाइफन न आए।
इन बातों का भी रखें ध्यान
कोशिश करें कि छोटे से छोटा डोमेन नेम चुनें। ऐसा करने से न तो किसी को उसे याद रखने में परेशानी होगी और न ही लिखने में। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि डोमेन नेम थोड़ा क्रिएटिव हो। इसके साथ ही दो अक्षर वाले शब्दों से बचें क्योंकि इससे भी लोगों को कंफ्यूजन हो सकता है। इन सभी बातों का ध्यान रखकर एक अच्छा और आसान डोमेन नेम चुन पाएंगे। इससे आपके बिजनेस और वेबसाइट को फायदा होगा।