Page Loader
जीमेल पर छुपाना चाहते हैं अपनी अवेलेबिलिटी स्टेटस? जानें क्या है प्रक्रिया
गूगल अपने मेल सर्विस जीमेल पर यूजर्स को अविलबिलिटी स्टेटस बदलने की सुविधा देता है। (तस्वीर: अनस्पलैश)

जीमेल पर छुपाना चाहते हैं अपनी अवेलेबिलिटी स्टेटस? जानें क्या है प्रक्रिया

Dec 25, 2022
09:41 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज गूगल अपनी मेल सर्विस जीमेल पर यूजर्स को अवेलेबिलिटी स्टेटस बदलने की सुविधा देती है। अवेलेबिलिटी स्टेटस बदलने के लिए आप कस्टम स्टेटस या डिफॉल्ट विकल्प को भी चुन सकते हैं। डिफॉल्ट में आपको 'Set as away' और 'Do not disturb' विकल्प मिलता है। यह सुविधा डेस्कटॉप के साथ-साथ ऐप के एंड्रॉयड वर्जन के लिए भी उपलब्ध है। बता दें, मेटा स्वामित्व वाले ऐप जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म भी अपने यूजर्स को ऐसी सुविधा देते हैं।

जानकारी

डेस्कटॉप पर जीमेल में अवेलेबिलिटी स्टेटस कैसे बदलें?

जीमेल में अवेलेबिलिटी स्टेटस बदलने के लिए सबसे पहले अपने डेस्कटॉप पर जीमेल ऐप ओपन करें और सर्च बार के बगल में उपलब्ध एक्टिव ड्रॉप डाउन बटन पर क्लिक करें। ड्रॉप-डाउन मेनू से अपना ऑनलाइन स्टेटस चुनें, यहां आपको कस्टम या डिफॉल्ट विकल्प दिखेगा। अब 'Add a Status' विकल्प पर क्लिक करें और अपनी ऑनलाइन अवेलेबिलिटी टाइप करें। अब अपने अवेलेबिलिटी स्टेटस के क्लियर होने की अवधि को चुनें और 'Done' बटन पर क्लिक करें।