एंड्रॉयड 13 फोन में अलग-अलग ऐप्स की भाषा कैसे बदलें? जानें तरीका
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम आपके फोन के लिए भारतीय समेत कई भाषा चुनने का ऑप्शन देता है। हालांकि, एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर चुनी हुई भाषा पूरे सिस्टम की भाषा बन जाती है। जैसे- अगर आपने अंग्रेजी भाषा का चयन किया है तो फोन के सेटअप और ऐप्स में अंग्रेजी भाषा सेट हो जाती है। ऐसे में अगर आप लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 का इस्तेमाल करते हैं तो विभिन्न ऐप के लिए अलग भाषा चुन सकते हैं। आइए जाने, इसे कैसा करना है।
एंड्रॉयड 13 में है भाषा कस्टमाइज का ऑप्शन
एंड्रॉयड 13 में यूजर्स को इस बार कई बदलाव देखने को मिलेंगे, जो पहले से ज्यादा बेहतर अनुभव प्रदान करेंगे। इसमें किसी गैर-गूगल ऐप को कस्टमाइज करने का विकल्प होगा। इसके अलावा ऐप आईकन और वॉलपेपर को कस्टमाइज करने के लिए पहले से ज्यादा विकल्प यूजर्स को मिलेंगे। इस अपडेट के बाद यूजर्स हर किसी ऐप पर अपनी भाषा और फॉन्ट को कस्टमाइज कर पाएंगे। वॉलपेपर के साथ कस्टमाइज बेडटाइम और डार्क मोड मिलेगा।
फिलहाल, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा एंड्रॉयड 13 का अपडेट
आमतौर पर गूगल पिक्सल और सैमसंग के स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 13 का अपडेट मिल रहा है। इस लिस्ट में पिक्सल 4, पिक्सल 4 XL, पिक्सल 4a, पिक्सल 4a 5G, पिक्सल 5, पिक्सल 5a, पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो शामिल हैं। इनके अलावा सैमसंग गैलेक्सी और मोटोरोलो पर एंड्रॉयड 13 का अपडेट रिसिव हो रहा है। जल्द ही आसुस, नोकिया, iQOO, वनप्लस, ओप्पो, रियलमी, सोनी, टेक्नो, शाओमी, वीवो और अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन पर मिलेगा।
एंड्रॉयड अपडेट चेक करने का तरीका
वैसे तो आपके स्मार्टफोन पर खुद अपडेट को नोटिफिकेशन आ जाएगा। अगर किसी वजह से आपको नोटिफिकेशन नहीं प्राप्त हुआ है तो इसे मैन्युअली कर सकते हैं। इसके लिए फोन की सेटिंग पर जाकर सिस्टम पर जाएं और अपडेट को चेक करें।
पिक्सल स्मार्टफोन में ऐप की भाषा को कस्टमाइज करने का तरीका
सबसे पहले अपने पिक्सल स्मार्टफोन पर सेटिंग आइकन को चुनें। इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और दिख रहे सिस्टम ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर दिख रहे भाषा और इनपुट ऑप्शन को चुनें। अब ऐप लैंग्वेज पर क्लिक करें और उस ऐप को चुने, जिस पर आपको भाषा बदलनी है। अब यहां पर भाषा बदलने के लिए कई ऑप्शन मिलेंगे, इनमें से पसंदीदा भाषा को चुनें। इसके बाद सिर्फ ऐप पर भाषा बदल जाएगी।
सैमसंग स्मार्टफोन में ऐप की भाषा को कस्टमाइज करने का तरीका
एंड्रॉयड 13 पर चलने वाले अपने सैमसंग स्मार्टफोन पर सेटिंग्स को ओपन करें। अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और जनरल मैनेजमेंट ऑप्शन को चुनें। ऐसा करने के बाद ऐप भाषा पर क्लिक करें औऱ उस ऐप को चुने, जिस पर आपको भाषा बदलनी है। अब यहां पर भाषा बदलने के लिए कई ऑप्शन मिलेंगे, इनमें से पसंदीदा भाषा को चुनें। इसके बाद चुनी गई ऐप पर भाषा बदल जाएगी।