व्हाट्सऐप चैट बैकअप के लिए बदला जा सकता है गूगल अकाउंट, यहां जानिए आसान तरीका
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप अब यूजर्स को उनके चैट बैकअप से जुड़े गूगल अकाउंट को बदलने की सुविधा देती है।
यूजर्स अब आसानी से अपने व्हाट्सऐप चैट बैकअप के लिए दूसरे गूगल अकाउंट पर स्विच कर सकते हैं। इससे यूजर्स को उनके डाटा पर ज्यादा नियंत्रण मिलता है।
यह खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी है, जिन्होंने अपना मुख्य गूगल अकाउंट बदल लिया है या जिनको चैट हिस्ट्री नए डिवाइस पर ट्रांसफर करना है।
तरीका
व्हाट्सऐप चैट बैकअप के लिए कैसे बदलें गूगल अकाउंट?
अपना गूगल अकाउंट बदलने के लिए व्हाट्सऐप खोलें और 'सेटिंग' में जाकर 'चैट' विकल्प चुनें।
इसके बाद 'चैट बैकअप' पर टैप करके 'गूगल अकाउंट' पर जाएं और 'ऐड अकाउंट' पर टैप करके अपने नए गूगल अकाउंट में साइन इन करें।
नया अकाउंट लिंक होने के बाद, 'बैकअप' पर टैप करें और यह सुनिश्चित करने के लिए एक समय अंतराल चुनें कि आपके चैट का बैकअप नए गूगल अकाउंट में हो। अब आपका चैट बैकअप नए अकाउंट में सुरक्षित हो जाएगा।
जरुरी बात
बैकअप लेते समय इन बातों का रखें ध्यान
व्हाट्सऐप पर चैट बैकअप लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। बैकअप फाइलें आकार में भिन्न हो सकती हैं और मोबाइल डाटा का उपयोग कर सकती हैं, इसलिए वाई-फाई से जुड़ना बेहतर है, ताकि अतिरिक्त डाटा खर्च से बचा जा सके।
बैकअप में कम्युनिटी में शेयर किए गए मैसेज, मीडिया और अपडेट शामिल होते हैं, लेकिन यह तभी होगा जब आप चैनल के एडमिन हों। कुछ चैनल बैकअप में शामिल नहीं हो सकते, इसलिए डाटा बैकअप ध्यान से लें।