पेटीएम से मेट्रो टिकट कैसे बुक करें? जानिए क्या है आसान प्रक्रिया
क्या है खबर?
पेटीएम ने मेट्रो की टिकट खरीदने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है।
अब यात्रियों को टिकट काउंटर पर कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ती। यह सुविधा खासतौर से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनके पास मेट्रो कार्ड नहीं है।
पेटीएम ऐप आपको कभी भी, कहीं से भी मेट्रो टिकट बुक करने की सुविधा देता है। यह न केवल समय बचाता है, बल्कि यात्रा को भी सरल और आरामदायक बनाता है।
तरीका
पेटीएम से मेट्रो टिकट कैसे बुक करें?
पेटीएम ऐप में लॉग इन करें और 'बिल पेमेंट वाया BBPS' पर जाकर 'माई बिल्स' में 'ट्रांजिट' और फिर 'मेट्रो रिचार्ज' पर क्लिक करें।
इसके बाद अपनी मेट्रो सेवा और 'मेट्रो टिकट' का चयन करें। अपनी यात्रा का गंतव्य और यात्रियों की संख्या दर्ज करें। भुगतान पूरा करने के लिए 'भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें' पर क्लिक करें।
अब आपको मेट्रो यात्रा के लिए एक QR कोड मिलेगा, जिसे स्टेशन पर स्कैन करके यात्रा की जा सकती है।
जरुरी बात
टिकट बुक करते समय किन बातों का रखें ध्यान?
पेटीएम से मेट्रो टिकट बुक करते समय कुछ सावधानियां बरतें। टिकट संख्या और राशि की दोबारा जांच करें। बुकिंग के समय सुनिश्चित करें कि आपका इंटरनेट कनेक्शन स्थिर है और स्टेशन का चयन सही ढंग से करें।
ये छोटे कदम आपको किसी भी परेशानी से बचा सकते हैं। पेटीएम से टिकट बुक करना न केवल आसान है, बल्कि सुरक्षित और सुविधाजनक भी है, जिससे आपकी मेट्रो यात्रा बेहतर बनती है।