
व्हाट्सऐप के मैसेज पढ़ सकता है यह ऐप, तुरंत बदल दें सेटिंग
क्या है खबर?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर चैट्स गोपनीय होने के कारण यूजर बिना की चिंता के इस पर हर तरह बातचीत कर लेते हैं। पिछले दिनों गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल जेमिनी को मिले अपग्रेड ने यूजर्स की परेशानी बढ़ा दी है। यह आपके फोन के मैसेज, कॉल और व्हाट्सऐप चैट्स तक पहुंच सकता है, जिससे गोपनीय जानकारी लीक होने का खतरा है। आप जेमिनी ऐप की सेटिंग में बदलाव कर इससे परेशानी को दूर कर सकते हैं।
तरीका
इस तरह बंद करें सकते हैं एक्सेस
आप नहीं चाहते कि जेमिनी आपकी चैट्स और ऐप्स तक पहुंचे तो सेटिंग में बदलाव करने की जरूरत है। इसके लिए सबसे पहले एंड्रॉयड फोन में जेमिनी ऐप खोलें और इसके बाद दाईं ओर अपनी प्रोफाइल आइकन पर टैप करें। इसके बाद 'जेमिनी ऐप एक्टिविटी' विकल्प को खोलकर उसे ऑफ कर दें। इसके अलावा, जेमिनी के 'ऐप्स' सेक्शन में जाकर आप फोन, मैसेज और व्हाट्सऐप जैसी ऐप्स की परमिशन कैंसल कर सकते हैं।
कारगर
सभी कारगर है यह तरीका
ऐप एक्टिविटी बंद करने के बाद भी आपकी चैट्स 72 घंटे तक गूगल के पास स्टोर रह सकती हैं। इसलिए, अगर आप चाहते हैं कि जेमिनी को बिल्कुल भी एक्सेस ना मिले तो ऐप परमिशन भी बदलना जरूरी है। जेमिनी की यह क्षमता इसे ज्यादा सपोर्टिव बनाती है, क्योंकि यह ना सिर्फ आपके व्हाट्सऐप मैसेज पढ़ सकता है, बल्कि आपकी ओर से रिप्लाई भी कर सकता है। यह AI फीचर कुछ लोगों को सुविधा के रूप में लग सकता है।