Page Loader
पासपोर्ट के लिए घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन, जानिए पूरा तरीका
पासपोर्ट सबसे प्रमुख पहचान पत्र है

पासपोर्ट के लिए घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन, जानिए पूरा तरीका

Oct 09, 2023
05:56 pm

क्या है खबर?

पासपोर्ट एक आधिकारिक दस्तावेज है, जो भारत के नागरिक के रूप में किसी के लिए प्रमुख पहचान पत्रों में से एक है। यह पहचान पत्र आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करने की भी अनुमति देता है। भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन करना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले से कहीं अधिक सुविधाजनक हो गया है। आप एक आसान प्रक्रिया के तहत घर बैठे भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रक्रिया

ऑनलाइन तरीके से पासपोर्ट के लिए कैसे करें आवेदन? 

पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट (www.passportindia.gov.in) पर जाएं। 'न्यू यूजर' पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन के लिए 'रजिस्टर नाउ' बटन पर क्लिक करें। अब विवरण भरें, एक लॉगिन ID और पासवर्ड बनाएं और अपना ईमेल ID वेरीफाई करें। इसके बाद ID और पासवर्ड का उपयोग करके पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर लॉगिन करें और 'अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट' पर क्लिक करें। अपने सभी जानकारी को सही-सही भरें। अब ड्रॉपडाउन लिस्ट से नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र या पासपोर्ट कार्यालय का चयन करें।

प्रक्रिया

आगे की क्या है प्रक्रिया? 

इसके बाद सेवा का प्रकार, पासपोर्ट के लिए पृष्ठों की संख्या चुनें और ऑनलाइन भुगतान करके पासपोर्ट कार्यालय में अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें। कार्यालय जाते समय जन्म प्रमाण पत्र, फोटो पहचान पत्र और अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र को साथ ले जाएं। वहां आपका बायोमेट्रिक डेटा (फोटो और फिंगरप्रिंट) कैप्चर किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी होने स्थानीय पुलिस आपकी पहचान सत्यापित करेगी और उसके बाद 15-20 दिनों में आपका पासपोर्ट पोस्ट के माध्यम से आपके पते पर आ जाएगा।