टीवी पर IPL देखने के लिए टाटा स्काई, एयरटेल पर ऐसे ऐड करें स्टार स्पोर्ट्स 1
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू हो चुका है और लोग जमकर इसका मजा ले रहे हैं। लोग OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी इसका आंनद उठा सकते हैं। हालांकि, टेलीविजन पर IPL देखने का एक अलग ही मजा होता है। टेलीविजन पर इसे देखने के लिए आपके प्लान में स्टार स्पोर्ट्स चैनल 1 का होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हैं तो परेशान न हों। टाटा स्काई और एयरटेल यूजर्स आसानी से इसे ऐड कर सकते हैं।
टाटा स्काई में इस चैनल को ऐड करने के हैं कई तरीके
टाटा स्काई यूजर्स इस चैनल को ऐड कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद एग्जिस्टिंग कस्टमर्स पर टैप कर गो टू माई अकाउंट पर टैप करें। फिर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आईडी दर्ज करें। उसके बाद सिलेक्ट माई पैक्स पर टैप कर दें। अब आपके नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। OTP डालकर लॉग-इन करने के बाद आपको बैलेंस और चार्जेज और रिचार्ज योर अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा।
सिलेक्ट करें योर पैक
इन ऑप्शन्स के राइट साइड पर आपको योर पैक पर टैप करना है। अब आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा। उसमें आप जिस चैनल को हटाना चाहते हैं, उसे हटा सकते हैं और जिसे ऐड करना चाहते हैं। उसे ऐड कर सकते हैं। चैनल ऐड करने के लिए आप प्लस के निशान पर टैप कर स्टार स्पोर्ट्स 1 को ऐड सकते हैं। इसके बाद आपको पेमेंट के ऑप्शन पर जाकर पेमेंट करना होगा। फिर यह चैनल ऐड हो जाएगा।
SMS कर भी कर सकते हैं ऐड
इंटरनेट की सुविधा न होने पर आप SMS के जरिये भी चैनल ऐड कर सकते हैं। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से चैनल कोड उदाहरण के लिए STARPLUS12 टाइप करें और 56633 पर भेज दें। इसके बाद आपके पास एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा और वह चैनल आपके पैक में ऐड हो जाएगा। ऐड होने के बाद भी अगर चैनल एक्टिवेट न हो तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9040590405 पर मिस्ड कॉल कर अपना अकाउंट रिफ्रेश करा लें।
एयरटेल के लिए अपनाएं यह तरीका
एयरटेल यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप से स्टार स्पोर्ट्स चैनल 1 ऐड कर सकते हैं। इसके लिए ऐप ओपन कर मोर ऑप्शन पर जाएं। फिर माई एयरटेल पर जाएं और मैनेज अकाउंट पर टैप करें। अब आईडी दर्ज कर ऐड चैनल पर जाएं। सामने दिख रहे कई ऑप्शन्स में से A-la-carte पर टैप करें। फिर लिस्ट में से चैनल सिलेक्ट कर ऐड पर टैप कर दें। गो टू समरी पर जाकर पैसे देखें और कंफर्म और चेंज पर टैप करें।
SMS के जरिए करें ऐड
इसके अलावा आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS कर भी चैनल ऐड कर सकते हैं। इसके लिए ADD के साथ चैनल नंबर टाइप कर 54325 पर भेज दें। उदाहरण के लिए अगर चैनल नंबर 111 है तो ADD 111 टाइप कर भेज दें।