पेटीएम से कैसे जोड़ें नया बैंक अकाउंट नंबर? जानिए आसान तरीका
लोकप्रिय डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम स्मार्टफोन के जरिए भुगतान के अलावा फोन नंबर रिचार्ज करने, फ्लाइट की टिकट बुकिंग और बिजली-गैस का बिल भरने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान की सुविधा देता है। इसके लिए आपके बैंक अकाउंट का इस ऐप के साथ लिंक होना जरूरी है। इससे आपको बार-बार कार्ड का CVV या OTP डालने की जरूरत नहीं होती है। निर्बाध लेनदेन के लिए पेटीएम पर एक नया बैंक अकाउंट नंबर कैसे जोड़ें।
ऐप इंस्टॉल कर करें रजिस्ट्रेशन
इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में पेटीएम ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें। इसके बाद बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर डालकर ऐप को रजिस्टर कर लें। पेटीएम एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, कोटक बैंक, HDFC बैंक, PNB बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जैसे देश के लगभग सभी बड़े बैंकों को सपोर्ट करता है। एक बार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आप अपने बैंक अकाउंट से पेटीएम वॉलेट को जोड़ सकते हैं।
ऐसे करें अकाउंट लिंक करने की शुरुआत
अकाउंट जोड़ने के लिए पेटीएम ऐप को खोलें और अकाउंट सेटिंग मेनू में जाकर नीचे स्क्रॉल करना होगा और 'UPI एंड पेमेट सेटिंग्स' विकल्प का चयन करना होगा। इस पर क्लिक करने से एक नया सेक्शन खुलेगा, जहां आप अपनी UPI और भुगतान प्राथमिकताओं को प्रबंधित कर सकते हैं। इस सेक्शन में 'एड न्यू बैंक अकाउंट' का विकल्प दिखाई देगा, जिसमें आप अपने पेटीएम प्रोफाइल के साथ कई बैंक खाते लिंक कर सकते हैं।
ऐसे चुनें अपना संबंधित बैंक
'एड न्यू बैंक अकाउंट' विकल्प चुनने पर आपको पेटीएम द्वारा सपोर्ट की जाने वाली बैंकों की एक सूची दिखाई देगी, जिनमें से आप उस बैंक का चयन करें, जिसका अकाउंट नंबर जोड़ना चाहते हैं। अब इसमें बैंक खाता संख्या, IFSC कोड और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करने की आवश्यकता है। यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है कि भविष्य के लेनदेन के लिए सही खाता उनके पेटीएम प्रोफाइल से जुड़ा हुआ है।
सत्यापन के साथ होगी प्रक्रिया
बैंक संबंधित जानकारी दर्ज करने के बाद पेटीएम पर नया बैंक खाता जोड़ने का अंतिम चरण खाता सत्यापन है। यह डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म आपको बैंक खाते का विवरण सत्यापित करने के लिए कहेगा। एक बार यह वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद नया बैंक खाता आपके पेटीएम UPI ऐप से लिंक हो जाएगा। इससे प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आप अपने नए जोड़े गए बैंक खाते से सुरक्षित लेनदेन कर सकते हैं।