व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल में फिल्टर और बैकग्राउंड जोड़ना है आसान, यहां जानें तरीका
मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने हाल ही में एक नया फीचर पेश किया है, जिससे आप अपने वीडियो कॉल्स में कस्टम बैकग्राउंड और फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह नया फीचर यूजर्स के लिए चैट्स को और भी दिलचस्प और मजेदार बना देगा। इसके लिए आपको व्हाट्सऐप का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करना होगा। नए कस्टमाइजेशन फीचर का प्रयोग करके आप अपनी वीडियो कॉल्स को अपनी पसंद के अनुसार और भी बेहतर बना सकते हैं।
वीडियो कॉल पर फिल्टर का उपयोग कैसे करें?
व्हाट्सऐप वीडियो कॉल पर फिल्टर लगाना बहुत आसान है। आप वन-ऑन-वन या ग्रुप कॉल में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉल के दौरान, स्क्रीन के दाएं कोने में एक 'मैजिक वैंड' आइकन दिखाई देता है। इस पर टैप करने से कई फिल्टर के ऑप्शन मिलते हैं जैसे वार्म, कूल, ब्लैक एंड व्हाइट, ड्रीमी, फिशआई, आदि। पसंदीदा फिल्टर पर टैप करते ही वह प्रभाव वीडियो पर दिखने लगता है और कॉल में शामिल सभी लोग इसे देख सकते हैं।
वीडियो कॉल में बैकग्राउंड कैसे जोड़ें?
व्हाट्सऐप वीडियो कॉल में बैकग्राउंड जोड़ना फिल्टर लगाने की तरह आसान है। कॉल के दौरान, 'बैकग्राउंड' विकल्प फिल्टर के बगल में मिलेगा, जिसमें कई बैकग्राउंड जैसे ब्लर, लिविंग रूम, कैफे, बीच सनसेट, आदि उपलब्ध हैं। इन्हें फिल्टर के साथ मिलाकर और बेहतर कस्टमाइज किया जा सकता है। बता दें कि बेहतर वीडियो कॉल अनुभव के लिए व्हाट्सऐप अच्छी रोशनी की सलाह देती है। अंधेरे में, 'लो लाइट' टूल और 'टच-अप मोड' यूजर्स की उपस्थिति को बेहतर बना सकता है।