अपनी फेसबुक प्रोफाइल में जोड़ सकते हैं आप निकनेम, यहां जानिए तरीका
मेटा के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक यूजर्स को अपने अकाउंट में उपनाम या वैकल्पिक नाम (निक नेम) जोड़ने की सुविधा देती है। यह फीचर उन लोगों के लिए है जो अपने असली नाम के अलावा किसी और नाम से पहचाने जाना चाहते हैं। अतिरिक्त नाम जोड़ने के लिए यूजर्स को अपनी प्रोफाइल सेटिंग्स में जाकर यह बदलाव करना होता है। यह प्रक्रिया बहुत आसान है और कुछ ही क्लिक में पूरी हो सकती है।
फेसबुक प्रोफाइल में निकनेम कैसे जोड़ें?
निकनेम जोड़ने के लिए फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर पर क्लिक करके 'अबाउट' और 'डिटेल्स अबाउट यू' चुनें। इसके बाद 'अडर नेम' सेक्शन में 'निकनेम, ऐड बर्थ नेम...' पर क्लिक करें। यहां, 'नेम टाइप' से निकनेम चुनें और वैकल्पिक नाम दर्ज करें। अगर आप निकनेम को प्रोफाइल पर दिखाना चाहते हैं, तो 'शो ऐट टॉप ऑफ प्रोफाइल' बॉक्स पर टिक करें। अंत में बदलावों को सेव करने के लिए 'सेव' बटन पर क्लिक करें।
निकनेम को एडिट या डिलीट कैसे करें?
फेसबुक पर निकनेम को एडिट या डिलीट करने के लिए, 'अबाउट' सेक्शन' से 'डिटेल अबाउट यू' पर जाएं। यहां, जिस नाम को बदलना हो, उसके बगल में पेंसिल आइकन पर क्लिक करके 'एडिट नेम' या 'रिमूव नेम' का विकल्प चुन सकते हैं। इस प्रक्रिया से यूजर्स अपने नाम को अपनी जरूरतों या जीवन में बदलाव के अनुसार अपडेट कर सकते हैं, चाहे वह व्यक्तिगत हो या पेशेवर। यह तरीका प्रोफाइल को सरलता से बदलने में मदद करता है।