
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को 9 महीने के मिशन के लिए कितना वेतन देगी नासा?
क्या है खबर?
नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जून, 2024 में 8 दिन के मिशन पर गए थे, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण 9 महीने से अधिक अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर रहे।
अब दोनों आखिरकार पृथ्वी पर लौट चुके हैं।
इस दौरान उनके वेतन को लेकर चर्चा हो रही है, क्योंकि अंतरिक्ष में इतने लंबे समय तक रहने के बावजूद उन्हें कोई अतिरिक्त ओवरटाइम वेतन नहीं मिलेगा।
वर्तन
अंतरिक्ष में रहने का कितना मिलेगा वेतन?
नासा के अनुसार, अंतरिक्ष यात्री संघीय कर्मचारी होते हैं, जिनका वार्षिक वेतन 1.08 करोड़ रुपये से 1.41 करोड़ रुपये सालाना के बीच होता है।
हालांकि, अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने पर उन्हें कोई अतिरिक्त वेतन नहीं मिलता। उन्हें केवल प्रतिदिन 4 डॉलर (करीब 347 रुपये) का अतिरिक्त भत्ता दिया जाता है।
इस हिसाब से 287 दिनों तक अंतरिक्ष में रहने के लिए विलियम्स और विल्मोर को उनके वेतक से अलग कुल 1,148 डॉलर (करीब 1 लाख रुपये) अतिरिक्त मिलेंगे।
मिशन
वापसी मिशन और ISS पर नया दल
नासा ने उनकी वापसी के लिए स्पेस-X ड्रैगन यान भेजा है, जो ISS पर सफलतापूर्वक पहुंच गया है। इससे पहले तकनीकी दिक्कतों के कारण उनकी वापसी में कई बार देरी हो चुकी थी।
इस बीच, ISS पर नासा के नए अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन, निकोल एयर्स, ताकुया ओनिशी और किरिल पेसकोव पहुंचे हैं। अब नासा पूरी तैयारी कर रहा है, ताकि विलियम्स और विल्मोर को सुरक्षित पृथ्वी पर वापस लाया जा सके।