LOADING...
ट्रंप के टैरिफ से ऐपल को कितना हो सकता है नुकसान?
ट्रंप के टैरिफ से ऐपल को भारी नुकसान हो सकता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ट्रंप के टैरिफ से ऐपल को कितना हो सकता है नुकसान?

Aug 01, 2025
12:40 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और चीन समेत दुनिया के कई अन्य देशों पर टैरिफ लगाए जाने के कारण ऐपल को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। भारत और चीन ऐपल के उत्पादन के लिए दुनिया में 2 सबसे प्रमुख देश हैं, ऐसे में ट्रंप के टैरिफ के कारण कंपनी की लागत तेजी से बढ़ रही है। ऐपल की आय कॉल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक ने इस स्थिति पर चिंता जताई है।

नुकसन

इतना हो सकता है कंपनी को नुकसान  

कंपनी के मुताबिक, जुलाई से सितंबर की तिमाही में टैरिफ के चलते ऐपल को करीब 1.1 अरब डॉलर (लगभग 9,600 करोड़ रुपये) का नुकसान हो सकता है। पिछली जून तिमाही में यह नुकसान लगभग 80 करोड़ डॉलर (लगभग 7,000 करोड़ रुपये) था। यह टैरिफ मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (IEEPA) के तहत लागू हुए हैं, जिनमें चीन से आयातित वस्तुओं पर 30 प्रतिशत शुल्क और अन्य उत्पादों पर 20 प्रतिशत तक की दर शामिल है।

योजना

अमेरिका में निवेश की योजना

ऐपल अपने उत्पादन को भारत और वियतनाम जैसे कम टैरिफ वाले देशों में स्थानांतरित कर रही है, लेकिन अमेरिका में बिकने वाले लगभग आधे आईफोन अब भी भारत में ही बनते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले ही चेताया है कि अगर ऐपल ने मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका में नहीं लाई, तो 25 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। इस बीच, कुक ने अमेरिका में अगले 4 सालों में 500 अरब डॉलर (लगभग 43,600 अरब रुपये) निवेश करने का ऐलान किया है।