
अब व्हाट्सऐप को बना सकते हैं डिफॉल्ट कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप, आया नया फीचर
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप ने आईफोन यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे वे इसे कॉल और मैसेज के लिए डिफॉल्ट ऐप बना सकते हैं।
इसका मतलब है कि अब यूजर्स को कॉल करने या मैसेज भेजने के लिए ऐपल के फोन या आईमैसेज ऐप पर स्विच करने की जरूरत नहीं होगी।
यह सुविधा फिलहाल iOS के व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह फीचर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो ज्यादातर व्हाट्सऐप पर बातचीत करते हैं।
तरीका
व्हाट्सऐप को डिफॉल्ट ऐप कैसे बनाएं?
अगर आप व्हाट्सऐप को कॉल और मैसेज के लिए डिफॉल्ट ऐप बनाना चाहते हैं, तो सेटिंग्स> ऐप्स> डिफॉल्ट ऐप्स में जाएं।
वहां आपको कॉल और मैसेज के लिए अलग-अलग विकल्प दिखेंगे। कॉलिंग ऐप के लिए व्हाट्सऐप चुनें और मैसेजिंग ऐप के लिए भी व्हाट्सऐप सेट करें।
इसके बाद, जब भी आप किसी नंबर पर टैप करेंगे या मैसेज भेजेंगे, तो ऐपल के फोन या मैसेज ऐप की बजाय व्हाट्सऐप खुलेगा और इससे बार-बार ऐप स्विच करने की जरूरत नहीं होगी।
खासियत
क्यों खास है यह फीचर?
व्हाट्सऐप को डिफॉल्ट ऐप बनाने से समय की बचत होगी, चैट अधिक सुरक्षित रहेंगी और यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अंतरराष्ट्रीय कॉल कर सकेंगे।
इसके अलावा, व्हाट्सऐप से सीधे फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट भी भेजे जा सकेंगे। यह सुविधा फिलहाल केवल आईफोन के कुछ बीटा यूजर्स को दी गई है, लेकिन जल्द ही इसे सभी के लिए रोल आउट किया जा सकता है।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह फीचर कब आएगा, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं है।