
ट्रूकॉलर में एंड्रॉयड यूजर्स कॉलर ID कैसे करें सेट? यहां जानिए तरीका
क्या है खबर?
आज के दौर में स्पैम कॉल और अनचाहे मैसेज की समस्या काफी बढ़ गई है।
ऐसे में ट्रूकॉलर जैसे एप्स हमारी काफी मदद करते हैं, जो अनजान कॉल करने वालों की पहचान करने और स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने में सहायक हैं।
ट्रूकॉलर में कॉलर ID सेट करने का विकल्प भी मौजूद है, जिससे आपके संपर्क आपको आसानी से पहचान सकते हैं।
आइए जानते हैं कि एंड्रॉयड यूजर्स ट्रूकॉलर ऐप में कैसे कॉलर ID सेट कर सकते हैं।
अकाउंट
ट्रूकॉलर अकाउंट बनाना है जरूरी
सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन पर गूगल प्ले स्टोर से ट्रूकॉलर ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।
इंस्टॉल करने के बाद ऐप को खोलें और अपने मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन करें। लॉगिन करते समय जरूरी अनुमतियां दें, ताकि ट्रूकॉलर आपके कॉल लॉग और संपर्कों तक पहुंच सके।
यह सेटअप प्रक्रिया जरूरी है, क्योंकि इसके बाद ही ऐप कॉल की सही पहचान कर पाएगा और आपकी कॉलिंग का अनुभव बेहतर बना सकेगा।
तरीका
ट्रूकॉलर में कॉलर ID कैसे सेट करें?
ऐप इंस्टॉल करने के बाद ट्रूकॉलर को खोलें और सेटिंग्स मेन्यू में जाएं। यहां कॉलर ID का विकल्प मिलेगा, जिस पर टैप करें।
अब आप अपना नाम या उपनाम सेट कर सकते हैं, जो कॉल करते समय दूसरों को दिखाई देगा। ध्यान रखें कि नाम सही और साफ हो, ताकि सामने वाला व्यक्ति तुरंत पहचान सके कि कॉल किसका है।
इस छोटे से सेटअप से आपके फोन कॉल्स ज्यादा प्रोफेशनल और पहचानने योग्य हो जाते हैं।
तरीका
अनुमतियां और कॉल ब्लॉकिंग सेटिंग्स को सही करें?
ट्रूकॉलर की सही कामकाज के लिए ऐप को जरूरी अनुमतियां देना बहुत जरूरी है।
इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर एप्लिकेशन सेक्शन में ट्रूकॉलर चुनें और सभी आवश्यक अनुमतियां जैसे संपर्कों और कॉल लॉग एक्सेस को ऑन करें।
इसके साथ ही, अगर आप स्पैम कॉल्स से बचना चाहते हैं तो ऐप में जाकर ब्लॉकिंग सेटिंग्स में अपनी प्राथमिकताएं तय कर सकते हैं, ताकि अनचाहे कॉल खुद ब्लॉक हो जाएं और जरूरी कॉल्स ही आप तक पहुंचें।