LOADING...
कैसे और कहां देख सकेंगे मेटा कनेक्ट 2025? जानिए इसमें क्या कुछ होगा 
मेटा कनेक्ट 2025 में कई नए उत्पाद लॉन्च होने की उम्मीद है (तस्वीर: एक्स/@pereirarb1)

कैसे और कहां देख सकेंगे मेटा कनेक्ट 2025? जानिए इसमें क्या कुछ होगा 

Sep 17, 2025
06:27 pm

क्या है खबर?

मेटा का वार्षिक हार्डवेयर सम्मेलन कनेक्ट 2025 भारतीय समयानुसार गुरुवार (18 सितंबर) को सुबह 5:30 बजे आयोजित होगा। यह कार्यक्रम कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क स्थित कंपनी के मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा और इसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग का मुख्य भाषण होगा, जो लगभग एक घंटे तक चलेगा। कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीम के लिए मेटा की वेबसाइट पर फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा मेटा फॉर डेवलपर्स के जरिए फेसबुक पर भी देख सकते हैं।

हाइपरनोवा

लीक में घोषणाओं के मिले संकेत

मेटा कनेक्ट 2025 के आयोजन से पहले कई लीक ने कार्यक्रम में होने वाली संभावित घोषणाओं के संकेत दिए हैं। जानकारी के अनुसार, इस दौरान 'हाइपरनोवा' नामक एक स्मार्ट ग्लास लॉन्च हो सकता है, जो मेटा रे-बैन डिस्प्ले के रूप में पेश होगा। कंपनी के यूट्यूब चैनल पर अब हटा दिए गए एक वीडियो में रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास की एक जोड़ी दिखाई गई है, जिसमें दाएं लेंस पर हेड-अप डिस्प्ले, कैमरा, माइक्रोफोन और एक ऑनबोर्ड AI असिस्टेंट है।

अन्य उत्पाद 

ये उत्पाद भी हो सकते हैं लॉन्च 

दिग्गज टेक कंपनी ओकले के साथ विकसित स्मार्ट ग्लासों की एक नई जोड़ी काे भी इस आयोजन में पेश कर सकती है। उम्मीद है कि दोनों कंपनियां इन AI-संचालित स्मार्ट ग्लासों को ओकले के स्फीरा स्टाइल में लॉन्च करेंगी, जिसमें आगे की तरफ एक बड़ा एकीकृत लेंस होगा, जो धावकों और बाइकर्स के लिए उपयुक्त है। पिछले स्मार्ट ग्लासों के विपरीत इस मॉडल में फ्रेम के ऊपरी कोनों पर 2 के बजाय नाक के पुल के ऊपर एक कैमरा है।