ऑनर X9b भारत में 108MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और सभी फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ऑनर ने आज (15 फरवरी) भारतीय बाजार में अपने एक और स्मार्टफोन ऑनर X9b को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, ऑनर X9b पहली बार 16 फरवरी को दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट को मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ऑरेंज कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसको धूल और छींटे से प्रतिरोध के लिए IP53 रेटिंग प्राप्त है और इसका वजन 185 ग्राम है।
ऑनर X9b में है 6.78 इंच की डिस्प्ले
ऑनर X9b में 1,200x2,652 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है। हैंडसेट क्वालकॉम के 4nm स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 5,800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 35W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3 दिन तक की बैकअप दे सकती है।
ऑनर X9b में है 108MP का कैमरा
इसके रियर पैनल पर 108MP का मुख्य, 5MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का एक अन्य कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। इसे अमेजन और देशभर के करीब 1,800 रिटेल स्टोर्स के जरिए बेचा जाएगा। स्मार्टफोन खरीदते समय ICICI बैंक कार्ड का उपयोग करने पर 3,000 रुपये की छूट मिलेगी। भारत में हॉनर X9b की कीमत 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 25,999 रुपये पर निर्धारित की गई है।