Page Loader
शानदार प्रोसेसर और दमदार फीचर्स के साथ 12 जनवरी को लॉन्च हो सकता है ऑनर V40

शानदार प्रोसेसर और दमदार फीचर्स के साथ 12 जनवरी को लॉन्च हो सकता है ऑनर V40

Dec 24, 2020
10:00 pm

क्या है खबर?

ऑनर अपने नए स्मार्टफोन V40 पर काम कर रही है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसे कंपनी 12 जनवरी को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, ऑनर की तरफ से अभी इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस स्मार्टफोन में न सिर्फ दमदार बैटरी दी है बल्कि इसका रिफ्रेश रेट भी काफी अच्छा 120Hz रखा है। खरीदने से पहले इसके बारे में विस्तार से जान लें।

जानकारी

एंड्रॉयड 10 पर करेगा ऑपरेट

ऑनर के इस नए स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ बेजल डिस्प्ले दी गई है। ऑनर में 19.5:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2400 पिक्सल वाली 6.57 इंच की फुल HD प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें मीडिया टेक डीमेंसिटी 1000 प्लस ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया है। बता दें कि यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है।

कैमरा

कैसा है कैमरा सेटअप?

इसमें 6GB रैंडम एक्सेस मौमोरी (RAM) और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया। इसमें फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,200mAh की ली पॉलीमर बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 8MP का टेलीफोटो टर्शीएरी सेंसर के साथ LED फ्लैश दिया गया है। साथ ही इसमें फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के मौजूद हैं ये ऑप्शन्स

इस स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास और गायरोस्कोप सेंसर लगे हुए हैं। कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर ऑनर V40 में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है। इसके साथ ही V40 स्मार्टफोन में USB चार्जिंग, 5G/4G/3G/2G सपोर्ट, USB टाइप-C ऑडियो जैक और के साथ A GPS जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं।

जानकारी

क्या होगी कीमत?

ऑनर के इस नए स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, खबरों के अनुसार कंपनी इसे 35,000 रुपये में लॉन्च कर सकती है।