ऑनर प्ले 8T कल होगा लॉन्च, 6,000mAh बैटरी और 50MP समेत मिलेंगे ये फीचर्स
ऑनर कल (18 अक्टूबर) को अपने ऑनर प्ले 8T स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च करेगी। कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्टर जारी करके स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख की पुष्टि की है। पोस्टर से पता चलता है कि आगामी स्मार्टफोन में 50MP का मुख्य कैमरा और 12GB तक रैम होगी। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी भविष्य में इस स्मार्टफोन को भारत समेत दुनिया के अन्य बाजारों में भी लॉन्च कर सकती है।
फोन में होगी 6.8 इंच की IPS LCD डिस्प्ले
ऑनर प्ले 8T में 90Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.8 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिल सकती है। बेहतर प्रदर्शन के लिए हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। लंबे बैकअप के लिए इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। बॉक्स के बाहर फोन एंड्रॉयड 13 आधारित किसी OS पर बूट करेगा।
सेल्फी के लिए मिल सकता है 8MP का फ्रंट कैमरा
लीक रिपोर्ट के अनुसार, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए ऑनर प्ले 8T के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का मुख्य और 2MP का एक अन्य कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए कंपनी फोन में 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दे सकती है। बता दें, फोन सुरक्षा के लिए एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। इसके कीमत से जुड़ी जानकारी लॉन्च के बाद सामने आएगी।