ऑनर पैड 9 की बिक्री भारत में हुई शुरू, जानें कीमत और सभी फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन और टैबलेट निर्माता कंपनी ऑनर ने MWC 2024 के दौरान ऑनर पैड 9 को लॉन्च किया था।
इस टैबलेट की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के माध्यम से भारतीय बाजार में भी शुरू हो गई है। दुनिया के कुछ अन्य बाजारों में यह पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है।
लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी ऑनर पैड 9 के खरीददारों को 2,000 रुपये की छूट दे रही है। खरीदारों को एक मुफ्त हॉनर ब्लूटूथ कीबोर्ड भी मिलेगा।
फीचर्स
ऑनर पैड 9 में है 12.1 इंच की डिस्प्ले
ऑनर पैड 9 में 2,560 x 1,600 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 550 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 12.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है। सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर आधारित मैजिकOS 7.2 पर बूट करता है।
टैबलेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
टैबलेट में है 8,300mAh की बैटरी
ऑनर पैड 9 में पीछे की तरफ एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें 13MP कैमरा है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट पैनल पर 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।
टैबलेट में लंबे बैकअप के लिए 8,300mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
भारतीय बाजार में ऑनर पैड 9 के 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की आधिकारिक कीमत 24,999 रुपये है। डिवाइस 3 (एज्योर, व्हाइट और ग्रे) कलर वेरिएंट में आता है।