हॉनर मैजिकबुक 14 पर अमेजन पर मिल रही बंपर छूट, जानें क्या है ऑफर
बाजार में मौजूद बजट लैपटॉप में से एक हॉनर मैजिकबुक 14 को आप वर्तमान में अमेजन के माध्यम से किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं। मैजिकबुक 14 AMD राइजेन 5-5500U प्रोसेसर और 8GB रैम, 512GB SSD मॉडल की कीमत 65,999 रुपये है। अमेजन पर लैपटॉप 27,009 रुपये की छूट के साथ 38,990 रुपये में बिक्री पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त पुराने डिवाइस को एक्सचेंज कर 12,900 रुपये तथा चुनिंदा बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
हॉनर मैजिकबुक 14 के फीचर्स
हॉनर मैजिकबुक 14 की मोटाई 15.9mm और वजन 1.38 किलोग्राम है। इसमें 14.0 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है और यह 1080x1920 पिक्सल फुल-HD रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। मैजिकबुक 14 एक AMD राइजेन 5-5500U प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 16GB तक DDR4 रैम और 512GB तक SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। लैपटॉप विंडोज-11 होम पर चलता है। इसकी 56Wh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।