Page Loader
ऑनर 90 सीरीज में शक्तिशाली चार्जिंग सपोर्ट समेत मिल सकते हैं ये बेहतरीन फीचर्स
हॉनर 90 प्रो में 200MP का कैमरा होगा (तस्वीर: ट्विटर/@999WeBuy)

ऑनर 90 सीरीज में शक्तिशाली चार्जिंग सपोर्ट समेत मिल सकते हैं ये बेहतरीन फीचर्स

May 07, 2023
05:53 pm

क्या है खबर?

ऑनर 90 सीरीज को जल्द लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें ऑनर 90 और ऑनर 90 प्रो मॉडल शामिल होंगे। आगामी स्मार्टफोन सीरीज को इस महीने MIIT सर्टिफिकेशन और 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार, ऑनर 90 (REA-AN00) और ऑनर 90 प्रो (REP-AN00) में 100W तक की शक्तिशाली चार्जिंग सपोर्ट होगी। फास्ट चार्जिंग के अलावा ऑनर का आगामी स्मार्टफोन कुछ अन्य बेहतरीन फीचर्स से भी लैस होगा।

फीचर्स

ऑनर 90 और 90 प्रो के फीचर्स

ऑनर 90 और 90 प्रो दोनों ही हैंडसेट में 1.5K+ की हाई रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन नवीनतम 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित होंगे। ऑनर 90 प्रो के रियर पैनल पर सैमसंग के HP3 ISOCELL सेंसर के साथ 200MP का मुख्य कैमरा दिया जा सकता है। लीक से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन सीरीज इस महीने के अंत में या अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है।