Page Loader
ऑनर 90 की बिक्री कल से होगी शुरू, खरीदारों को मिलेगी 5,000 रुपये की छूट 
ऑनर 90 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है (तस्वीर: ऑनर)

ऑनर 90 की बिक्री कल से होगी शुरू, खरीदारों को मिलेगी 5,000 रुपये की छूट 

Sep 17, 2023
06:34 pm

क्या है खबर?

ऑनर ने पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में अपने ऑनर 90 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के माध्यम से कल (18 सितंबर) से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी खरीदारों को 5,000 रुपये के TWS इयरबड्स मुफ्त देने वाली थी, लेकिन अब कंपनी ने खरीदारों को 5,000 रुपये की छूट देने का फैसला किया है। ऑनर 90 के 8GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 37,999 रुपये और 39,999 रुपये है।

फीचर्स

ऑनर 90 के फीचर्स

ऑनर 90 में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,664x1,200 पिक्सल रेजोल्यूशन और 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की AMOLED क्वाड-कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन बेहरतीन प्रदर्शन के लिए क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 एक्सेलेरेटेड एडिशन चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। बॉक्स के बाहर ऑनर 90 एंड्रॉयड 13 आधारित मैजिकOS 7.1 पर बूट करता है।

फीचर्स

ऑनर 90 के फीचर्स के अन्य फीचर्स

ऑनर 90 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके रियर पैनल पर तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 200MP का अल्ट्रा-क्लियर मुख्य, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। रियर कैमरा सेटअप 4K रेजोल्यूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।