होली 2023: रंग खेलते-खेलते भीग गया फोन, घर बैठे ऐसे करें ठीक
होली के दिन रंग खेलते-खेलते अगर आपका स्मार्टफोन भीग जाता है, तो उसे बचाने के कुछ तरीके हैं। नई पीढ़ी के स्मार्टफोन वैसे तो पानी के प्रतिरोध के लिए IP रेटिंग के साथ आते हैं, लेकिन अगर फोन पानी के संपर्क में आता है तो सबसे पहले फोन को तुरंत बंद करें। फोन में पानी जानने की आशंका पर गलती से भी फोन अधिक हिलाएं नहीं और पानी सुखाने के लिए किसी ड्रायर का भी इस्तेमाल न करें।
अन्य सावधानी
पानी सूखने के लिए किसी सामान्य जगह पर स्मार्टफोन को रख दें या कम से कम छह घंटे के लिए चावल के बैग के अंदर रख दें। फोन के निष्क्रिय होने पर फोन को चार्ज ना करें और आप फोन से सिम कार्ड और ट्रे भी निकाल सकते हैं। अगर होली मनाने के लिए बाहर जा रहे हैं, तो स्मार्टफोन को जिप-लॉक बैग में ले जाने पर विचार कर सकते हैं या वाटरप्रूफ पाउच भी खरीद सकते हैं।