नोकिया के फोन बनाने वाली HMD अब बार्बी के दीवानों के लिए लाएगी फ्लिप फोन
नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी ह्युमन मोबाइल डिवाइस (HMD) ने कहा है कि वह बार्बी फ्लिप फोन लाएगी। इस फोन को इसी साल की दूसरी छमाही में उतारा जाएगा और इसके लिए कंपनी ने खिलौने बनाने वाली दिग्गज कंपनी मैटल से हाथ मिलाया है। HMD के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी ने कहा कि यह रियल लाइफ को रील लाइफ से स्वैप करने और कुछ समय के लिए नोटिफिकेशन की दखलअंदाजी से आराम पाने का समय है।
MWC 2024 में पेश किया जाएगा फोन
मैटल की कंज्यूमर प्रोडक्ट की प्रमुख रूथ हेनरिक्वेज ने इस साझेदारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह डिजाइन और नवाचार के प्रति एक बड़ा कदम है। बार्बी के दीवानों के लिए यह एक उत्साहित करने वाला पल होने वाला है। उन्होंने कहा कि वो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में इसे पेश करने को लेकर उत्साहित हैं। बता दें कि MWC 2024 की आज से शुरुआत हो चुकी है और यह 29 फरवरी तक चलेगा।
बेसिक फोन हो सकता है बार्बी फ्लिप फोन
दोनों ही कंपनियों ने अभी तक इस फोन के फीचर्स और कीमत का ऐलान नहीं किया है और ना ही इसका आधिकारिक नाम अभी तक सामने आया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक फीचर फ्लिप फोन होगा। दोनों कंपनियों का कहना है कि यह फोन आज के डिजिटल जमाने की बढ़ रही चिंताओं का एक समाधान हो सकता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है इसमें कॉलिंग समेत बेसिक फीचर ही होंगे।