आया वनप्लस 8T कॉन्सेप्ट, देखें वनप्लस के सारे स्पेशल एडिशन फोन

वनप्लस ने पिछले कुछ साल में बड़े मार्केट शेयर पर कब्जा किया है और इसके फोन खूब पसंद किए जा रहे हैं। कंपनी अपने लेटेस्ट डिवाइस वनप्लस 8T का कॉन्सेप्ट फोन लाई है और इसे खास डिजाइन के साथ पेश किया गया है। वनप्लस ने स्मार्टफोन्स के अलावा टीवी और ऑडियो डिवाइसेज भी मार्केट में उतारे हैं और कई लिमिटेड एडिशन फोन भी शोकेस कर चुकी है। आइए देखते हैं, वनप्लस अब तक कौन से स्पेशल एडिशन फोन लाई है।
वनप्लस और ऑटोमोबाइल कंपनी मैक्लेरेन (McLaren) की पार्टनरशिप के बाद यह पहला स्पेशल एडिशन फोन कंपनी लेकर आई थी। स्पेसिफिकेशंस के मामले में यह रेग्युलर वेरिएंट जैसा ही था लेकिन इसमें कार्बन फाइबर की बॉडी दी गई थी। फोन पर मैक्लेरेन के सिग्नेचर कलर पपाया ऑरेंज की फिनिशिंग और मैक्लेरेन का लोगो दिया गया था। मैक्लेरेन लोगो अलग-अलग लाइट के हिसाब के रंग बदलता सा लगता था। इसमें रीडिजाइन्ड पैकेजिंग के अलावा कस्टम बूट एनिमेशन और वॉलपेपर्स भी मिले थे।
दूसरा मैक्लेरेन एडिशन फोन कंपनी वनप्लस 7T प्रो के साथ लेकर आई, जो 7T लाइनअप का ज्यादा पावरफुल फोन था। इस फोन के स्पेसिफिकेशंस में कुछ भी स्पेशल नहीं था और सारे फीचर्स स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही थे, हालांकि इस फोन के साथ एक्सक्लूसिव फ्लैट ब्रेडेड केबल जरूर दी गई थी। इसमें भी मैक्लेरेन सिग्नेचर पपाया ऑरेंज फिनिश के साथ कार्बन फाइबर की डीटेलिंग और मैक्लेरेन लोगो दिया गया था। डिवाइस के साथ मैक्लेरेन एडिशन केस भी दिया गया था।
कंपनी का पहला कॉन्सेप्ट फोन CES 2019 में शोकेस किया गया था। मैक्लेरेन के साथ ही पार्टनरशिप में आए इस कॉन्सेप्ट फोन में गायब हो जाने वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था। ऐसा करने के लिए खास इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास इस्तेमाल किया गया था, जो कैमरा सेटअप के ऊपर लगा था। जब कैमरा इस्तेमाल नहीं होता तो लगता है कि फोन में कोई कैमरा सेंसर नहीं दिए गए और ब्लैक ग्लास नजर आता है।
ओपन वर्ल्ड गेम सायबरपंक 2077 का लॉन्च सेलिब्रेट करते हुए कंपनी यह फोन गेम डिवेलपर्स CD Projekt RED से पार्टनशिप में लाई। सायबरपंक 2077 लिमिटेड एडिशन फोन केवल चीन में खरीदा जा सकता है और इसमें हाइड्रोजन OS दिया गया है। फोन के स्पेसिफिकेशंस वनप्लस 8T जैसे हैं लेकिन डिजाइन, पैकेजिंग और UI में बदलाव किए गए हैं। ब्लैक कार्बन फिनिश के अलावा कैमरा मॉड्यूल को काफी बड़ा कर दिया गया है। इसपर सायबरपंक 2077 की ब्रैंडिंग की गई है।
नया कॉन्सेप्ट फोन भी स्पेसिफिकेशंस के मामले में वनप्लस 8T से बिल्कुल अलग नहीं है। बेशक सारे फीचर्स वनप्लस 8T जैसे हों लेकिन इसका डिजाइन बेहद अनोखा है। फोन के बैक पैनल पर नया रेडार मॉड्यूल दिया गया है, जो इसे खास बनाता है। इसके बैक पैनल का कलर कॉल या नोटिफिकेशंस आने पर बदल जाता है। ब्रैंड का कहना है कि ऐसा डिवाइस की ग्लास बैक के अंदर दी गई मेटल ऑक्साइड फिल्म की वजह से हो पाता है।