Rs. 1 करोड़ के इनाम के साथ PUBG इंडिया सीरीज का हुआ ऐलान, जानिये जरूरी बातें

प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड (PUBG) ने गेमिंग के अनुभव को पूरी तरह बदल दिया है। लोगों में इसके प्रति इस कदर दीवानगी है कि कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी ने इस पर रोक लगा दी है। अब यह गेम और भी रोमांचकारी होने जा रहा है। गेम डेवलपर्स टेनसेंट गेम्स ने PUBG मोबाइल इंडिया सीरीज 2019 की घोषणा की है। यह पिछले साल हुई 'कैंपस चैंपियनशिप' के बाद दूसरी सबसे बड़ी चैंपियनशिप होगी। इसमें Rs. 1 करोड़ का ईनाम रखा गया है।
इस चैंपियनशिप में प्लेयर ईनामी राशि के अलावा चिकन डिनर के लिए बैटल लड़ेंगे। पिछली बार हुई चैंपियनशिप सिर्फ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए थी, लेकिन इस बार यह ओपन चैंपियनशिप होगी। इसमें कोई भी प्लेयर भाग ले सकता है। इसके लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं लगेगी, लेकिन इसमें क्वालिफाई करने के लिए प्लेयर को 20 लेवल से आगे होना होगा। चैंपियनशिप के लिए 23 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन चलेंगे। आइये जानते हैं इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें।
इस चैंपियनशिप में रजिस्टर करने के लिए प्लेयर को PUBG मोबाइल इंडिया सीरीज 2019 के रजिस्ट्रेशन पेज पर जाकर साइन-अप करना होगा। एक बार साइन-अप करने के बाद प्लेयर स्क्वॉड ID डालकर कोई स्कवॉड ज्वॉइन कर सकता है या अपनी स्क्वॉड भी बना सकता है। इसमें फाइनल से पहले दो क्वालिफाइंग राउंड खेले जाएंगे। ये सभी गेम एशिया सर्वर पर थर्ड-पर्सन मोड में खेले जाएंगे।
इस चैंपियनशिप का पहला ऑनलाइन इन-गेम क्वालिफायर राउंड 21-27 जनवरी तक खेला जाएगा। इसमें रजिस्टर्ज प्लेयर को अपनी स्कवॉड मेंबर के साथ इरेंगल (Erangel) में 15 क्लासिक राउंड खेलने होंगे। इसमें से 10 बेस्ट राउंड के आधार पर मेंबर को अगले राउंड में क्वालिफाई किया जाएगा, जो किल काउंट, रैंक, सर्वाइवल टाइम, एक्युरैसी, टीम प्ले आदि फैक्टर पर निर्भर करेगा। दूसरा क्वालिफायर 'ऑनलाइन प्लेऑफ' 10 फरवरी से 24 फरवरी के बीच खेला जाएगा।
दूसरे प्लेऑफ का पहला राउंड 10-15 फरवरी के बीच चलेगा। इसमें टॉप 2,000 स्कवॉड को 20-20 स्क्वॉड के 100 ग्रुप में बांटा जाएगा। इसके बाद इनके बीच नॉकआउट बैटल होगी। अंत में हर ग्रुप में टॉप 4 स्क्वॉड को अगले राउंड में भेजा जाएगा। इसका दूसरा राउंड 16-19 फरवरी के बीच होगा। इसमें क्वालिफाई हुई 400 स्कवॉड को फिर से 20-20 स्कवॉड के 20 ग्रुप्स में बांटा जाएगा। इनमें से हर ग्रुप की टॉप चार स्क्वॉड तीसरे राउंड में जाएगी।
इस चैंपियनशिप का तीसरा राउंड 21 फरवरी से 24 फरवरी के बीच खेला जाएगा। इसमें क्वालिफाई हुई कुल 80 स्क्वॉड को फिर से 20-20 स्कवॉड के चार ग्रुप में बांटा जाएगा। इनमें से हर ग्रुप में से टॉप 5 स्कवॉड ग्रैंड फिनाले में जाएगी। इस तरह ग्रैंड फिनाले में कुल 20 स्कवॉड होंगी। मार्च में इन 20 स्कवॉड के बीच चिकन डिनर के लिए बैटल होगी।