LOADING...
चीन में आयोजित हुई रोबोट और इंसानों की हाफ-मैराथन, जानिए कौन रहा विजेता 
चीन में दुनिया की पहली रोबोट और इंसानों की हाफ-मैराथन आयोजित की गई (तस्वीर: एक्स/@Discover_GZ)

चीन में आयोजित हुई रोबोट और इंसानों की हाफ-मैराथन, जानिए कौन रहा विजेता 

Apr 19, 2025
02:55 pm

क्या है खबर?

दुनिया में पहली बार चीन में इंसानों जैसे दिखने वाले रोबोट (ह्यूमनॉइड रोबोट) ने मानव धावकों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए हाफ-मैराथन में दौड़ लगाई। बीजिंग में यिझुआंग हाफ-मैराथन में ड्रॉयडवीपी और नोएटिक्स रोबोटिक्स जैसे कंपनियों के 21 मानवरूपी रोबोट ने हजारों धावकों के साथ 21 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लिया। ये रोबोट आकार में बहुत अलग थे, इनमें से कुछ 120cm से छोटे थे, जबकि इनमें कई 1.8-मीटर तक लंबे भी थें।

प्रदर्शन 

ऐसा रहा रोबोट का प्रदर्शन 

सभी रोबोट दौड़ के लिए तैयार नहीं थे। इनमें से एक दौड़ शुरू होते ही गिर गया, जबकि दूसरा कुछ मिनटों तक बिना हिले-डुले पड़ा रहा। दूसरा कुछ कदम चलने के बाद बैरियर से टकरा गया। कुछ रोबोट अंतिम रेखा तक तो पहुंच गए, लेकिन इंसानों से बहुत पीछे रह गए। बीजिंग इनोवेशन सेंटर ऑफ ह्यूमन रोबोटिक्स द्वारा विकसित तियांगोंग अल्ट्रा ने 2 घंटे 40 मिनट में दौड़ पूरी की, जबकि पुरुष विजेता ने एक घंटे से कम समय लिया।

तैयारी 

कंपनियों ने हाफ-मैराथन को लेकर की थी तैयारी 

दौड़ से पहले कुछ कंपनियों ने अपने रोबोट का परीक्षण करने में कई सप्ताह बिताए ताकि, यह सुनिश्चित हो सके कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। खास बात यह है कि एक कंपनी ने ऐसा रोबोट भी प्रदर्शित किया, जो बिल्कुल मानव जैसा दिखता था। इसमें पलक झपकाने और मुस्कुराने की क्षमता थी। यह आयोजन एक बड़ी उपलब्धि थी क्योंकि यह पहली बार था, जब चीन में मानव जैसे रोबोट ने मनुष्यों के साथ दौड़ लगाई थी।